कम बजट में करना चाहते हैं देश की यात्रा तो इन जगहों का करें रूख
घूमने का शौक तो सभी रखते हैं, लेकिन हर समय घूमना हर किसी के लिए संभव नहीं है। अक्सर यह भी देखा गया है कि कई लोग बजट के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं, लेकिन भारत में कई ऐसी जगहे हैं, जहां आपका बजट नहीं बिगड़ेगा। इसलिए आज हम आपको भारत की चार खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम रुपये खर्च करके सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं। आइए जानें।
नैनीताल
भारत में घूमने की कई मशहूर जगहें हैं, उन्ही में से नैनीताल भी एक है जो उत्तराखंड में स्थित है। दिल्ली में रहते हैं और आस-पास कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट है। बदलते मौसम का आनंद लेने के लिए आप अपने परिवार, साथी या दोस्त के साथ नैनीताल घूमने का प्लान बना सकते हैं। वहां आप भीम ताल, सात ताल जैसी झीलों और शोरगुल से दूर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
कसोल
यह जगह हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यदि आप ट्रेन से जाना चाहें तो 500 रुपये में स्लीपर का टिकट आसानी से मिल जाएगा। यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सभी कुछ मिलेगा। यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो बहुत अच्छे होटल्स भी आपको 500 से 700 रुपये में प्रति रात के हिसाब से मिल जाएंगे। अगर आप इस जन्नत का असली मजा लेना चाहते हैं, तो मार्च से जून के बीच इस जगह पर घूमने जरुर जाएं।
शिलांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिलांग को पूर्वी भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यह भारत के पूर्वोत्तर में बसा मेघालय राज्य का एक बहुत खूबसूरत शहर है, जो पहाड़ियों पर बसा हुआ है। यह अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। इस वजह से यह पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। मेघालय की राजधानी शिलांग का लुत्फ उठाने के लिए आपको कम से कम पांच हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश वैसे ही पर्यटक राज्य है, क्योंकि यहां शिमला, कुल्लू-मनाली जैसी खूबसूरत जगहों के साथ-साथ धर्मशाला भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमना आपके लिए एक यादगार अनभुव हो सकता है। यह जगह दिल्ली से तकरीबन 475 किलोमीटी की दूरी पर है। इसके अलावा यहां पहुंचने के लिए बस व ट्रेन का किराया 500 रुपये से 1,000 रुपये तक लग सकता है। साथ ही यहां पर अच्छे होटल 700-800 रुपये प्रति रात के हिसाब से मिल जाएंगे।