कोरोना वायरस के कहर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसे करें सुरक्षित यात्रा
क्या है खबर?
कोरोना के कारण लागू लंबे लॉकडाउन के बाद जिन्दगी एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगी है। ऑफिस खुलने लगे हैं और लोग अब अपने काम के लिए घर से बाहर भी निकलने लगे हैं।
ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए एहतियात बरती जाए ताकि स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।
#1
यात्रा के दौरान अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए फेस मास्क
सिर्फ घर से बाहर निकलते हुए ही नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा के दौरान भी कोरोना से सुरक्षित रहने का यह सबसे पहला कदम है।
इसलिए यात्रा के दौरान एक अच्छी गुणवत्ता वाले फेस मास्क का ही इस्तेमाल करें और ध्यान रखें कि फेस मास्क पहनने के बाद उससे मुंह और नाक सही से ढका रहे।
इसी के साथ ही घर लौटने के बाद फेस मास्क को अच्छी तरह डिस्पोज करना न भूलें।
#2
बनाए रखें सामाजिक दूरी
अगर आप किसी जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सामाजिक दूरी (Social Distancing) का खासतौर पर ध्यान रखें।
बस या ट्रेन में यात्रा के दौरान भी अन्य यात्रियों से उचित दूरी बनाए रखें। इसके अतिरिक्त किसी ट्रेन या बस में ज्यादा भीड़ हो तो कोशिश करें की उसमें यात्रा न करें।
अगर आप टैक्सी या ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे अजनबियों के साथ साझा करने से बचें।
#3
अनावश्यक सतहों को छूने से बचें
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते समय रेलिंग, सीटों, टिकट खिड़कियों आदि अनावश्यक चीजों को छूने से बचें क्योंकि इन सतहों को पूरे दिन में कई यात्री छूते रहते हैं।
अगर उन यात्रियों में से कोई बीमार है और खांसने और छींकने के बाद अपने हाथों को बिना धोए सतह को छूता है तो ये सतहें आपको संक्रमित कर सकती हैं।
इसलिए इन जगहों को न छुएं और अगर हो सके तो यात्रा के दौरान डिस्पोजेबल ग्लव्स को जरूर पहनें।
#4
समय-समय पर करते रहें हाथों को सैनिटाइज
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने हाथों को चेहरे पर लगाने से बचें।
इसी के साथ जब आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें तो समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
इसके अतिरिक्त जब भी आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सतह को गलती से छू दें तो तुरंत अपने हाथों को सैनिटाइज करें क्योंकि ऐसा करके आप काफी हद तक संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।