सर्दियों में इस तरह से करें अपने कुत्ते की देखभाल, रहेंगे बीमारियों से दूर
क्या है खबर?
आपकी तरह ही आपके कुत्ते को सर्दियों में अधिक देखभाल की जरूरत है ताकि वह सर्दियों की वजह से होने वाली समस्याओं से बचा रहे सकें।
सर्दियों के दिनों में कुत्तों को इंसान की अपेक्षा ज्याद सर्दी लगती है, जिस कारण वे परेशान रहते हैं, इसलिए आपको अपने कुत्ते का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि मौसम की मार उसके स्वास्थ्य को प्रभावित न करें।।
चलिए फिर जानते हैं कि आप अपने कुत्ते का ध्यान सर्दियों में कैसे रख सकते हैं।
#1
घर के अंदर रखें
हम जानते हैं कि आपके लिए अपने कुत्ते को कुछ मिनट सैर करवाना बहुत जरूरी है, लेकिन इसके आप बाहर जाए यह जरूरी नहीं है।
दरअसल, ठंड से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप उन्हें घर के अंदर ही रखें क्योंकि घर के अंदर का मौसम बाहर से गर्म होता है, जिस कारण उन्हें ठंड का अहसास कम होता है।
अब बात रही सैर की तो आप उसके साथ कुछ मिनट घर में ही घूमें।
#2
कुत्ते के बिस्तर को बनाएं आरामदायक
अपने कुत्ते को आराम करने के लिए ऐसा बिस्तर दें जो गर्म और आरामदायक हो ताकि जब भी उसे ठंड का अहसास लगे तो उसके पास एक सुरक्षित स्थान का विकल्प हो।
इसके अलावा उसके बिस्तर के आसपास उसके पसंदीदा खिलौने रख दें ताकि आराम से अपनी जगह पर बैठे।
साथ ही कुत्ते की प्यास को ध्यान में रखते हुए उसके बिस्तर के आसपास गुनगुना पानी रखें जिससे वह अपनी प्यास को बिना इधर उधर जाए मिटा सके।
#3
गर्म कपड़ों का लें सहारा
जिस प्रकार ठंड से बचने के लिए आपको गर्म कपड़ों की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह अपने कुत्तो को ठंडे से बचाने के लिए आप उसको गर्म कपड़ें पहनकर रखें।
आजकल मार्केट में जानवरों के लिए अलग से स्वेटर और जैकेट आसानी से मिल जाते हैं।
बस आप उनके नाप के हिसाब से उनके लिए गर्म कपड़े खरीदकर उनको पहनाएं। इस तरह ठंड के मौसम में आप उसको आसानी से गर्म रख पाएंगे।
अन्य टिप्स
इन बातों पर भी दें विशेष ध्यान
1) सर्दियों के दिनों में अपने कुत्ते को नहलाने के बाद अच्छी तरह धूप में बैठाकर सुखा दें। इससे उसे सर्दी नहीं लगेगी।
2) पशु चिकित्सक से जानकारी प्राप्त करके अपने कुत्ते की डाइट में स्वस्थ खाद्य पदार्थों और गर्म खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
3) अपने घर को गर्म रखने के लिए हर संभव कोशिश करें लेकिन हीटर जैसी चीजों को कुत्ते से दूर रखें।
4) समय-समय पर अपने कुत्ते की डॉक्टरी जांच करवाते रहें।