त्योहारों के दौरान सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स
भारतीय सभ्यता में त्योहारों का विशेष महत्व है। कई लोगों का मानना हैं कि त्योहारों से जुड़ी परपंराओं का पालन करने से घर में धन व सुख-समृद्धि आती है, लेकिन आजकल इन त्योहारों के साथ ढेरों खर्चे भी आते हैं। ऐसे में त्योहारों के अवसर पर बाजार व ऑनलाइन वेबसाइट्स पर तमाम तरह के आकर्षक ऑफर भी दिए जाते हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप सस्ती व अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानें।
खरीदारी से पहले बनाएं बजट
अगर हो सके तो सबसे पहले अपनी खरीदारी का बजट तैयार करें। इससे आप अनावश्यक खर्च के बारे में बेहतर सोच पाएंगे। त्योहारों के दौरान हर तरह की डील पर नजर रखें क्योंकि इससे आप सस्ते में सामान खरीद पाएंगे।
ऑफलाइन शॉपिंग ट्रिक्स: ज्यादा उत्साहित न हो
सबसे पहले तय कर लें कि आपको कौन सी आइटम खरीदनी है, फिर दुकानदार को न पता लगने दें कि आपको वो चीज बेहद पसंद है, क्योंकि अगर उसे लगा कि आप उसे हर हाल में लेना चाहती हैं तो वह पैसे कम नहीं करेगा। इसके अलावा जो सामान आप खरीदना चाहती हैं उसे दो-तीन दुकानों पर और पूछ लें। कोशिश करें कि जितनी सही कीमत हो आपको उससे ज्यादा कीमत न चुकानी पड़े।
ऑफलाइन शॉपिंग ट्रिक्स : इस तरह पाएं ज्यादा डिस्काउंट
अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं तो हमेशा उसकी कीमत का पहला ऑफर दुकानदार को करने दें, यह भी न जाहिर करें कि आप कितनी कीमत देने के बारे में सोच रहे हैं। पहले जानें कि वह कितना ऑफर दे रहा है, इसके बाद कीमत कम करें। इसके अलावा दाम कम करवाते वक्त जो टैग प्राइज है उससे 35 फीसदी दाम कम कर दें। इसके बाद दुकानदार आपको 20 परसेंट तक डिस्काउंट दें देगा।
ऑनलाइन शॉपिंग ट्रिक्स
1) किसी-किसी वेबसाइट पर पहली बार विजिट या खरीदारी से कुछ पॉइंट्स मिलते हैं। इसके लिए यूज़र आईडी बनाएं। दिए गए शॉपिंग कोड को इस्तेमाल करें। 2) अगर आप किसी वेबसाइट के प्राइम मेंबर हैं तो आपको कई तरह का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। तो उसका प्रयोग जरुर करें। 3) ऑफ सीज़न सेल में वेबसाइट्स आधी-रात या कुछ घंटे के लिए शॉपिंग पर 70-90 प्रतिशत तक की भी छूट देती हैं। ऐसे ऑफर्स का ध्यान रखें।
नोट: ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बरतें सावधानी
हमनें आपको दोनों ही शॉपिंग तरीकों के बारे में बताया, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त थोड़ी-सी सावधानी बरतें और किसी विश्वासनीय शॉपिंग साइट से ही शॉपिंग करें। इसके अलावा दो या तीन साइट से अपनी खरीदे जाने वाली चीज की तुलना जरुर करें।