हेयर कलर कराने के बाद गलती से भी बालों में न लगाएं ये चीजें
क्या है खबर?
बालों को कलर करना काफी ट्रेंडी हो गया है क्योंकि इससे बाल खूबसूरत नजर आते हैं। हालांकि हेयर कलर के केमिकल्स से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में कई लोग बालों को इन केमिकल्स के प्रभाव को कम करने के चक्कर में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर बैठते हैं जो बालों के लिए सही नहीं है।
आइए आज आपको बताते हैं कि हेयर कलरिंग कराने के बाद कौन-कौन सी चीजें बालों में नहीं लगानी चाहिए।
#1
हिना का इस्तेमाल न करें
बालों को कलर कराने से पहले और बाद में हिना (मेहंदी) का इस्तेमाल करना गलत है।
हेयर कलरिंग पर बाल केमिकल्स के कारण पहले ही रूखे हो जाते हैं और ऐसे में हिना का इस्तेमाल करके आप बालों को और ज्यादा रूखे बना सकती हैं।
यही नहीं, बाजार में शुद्ध हिना भी नहीं मिलती है और उसमें भी केमिकल होते हैं जो बालों में एक अलग सी कोटिंग कर देते हैं जिसके कारण बाल काफी खराब दिखने लगते हैं।
#2
भूल से भी न लगाएं नींबू का रस
हेयर कलर कराने के बाद किसी भी तरीके से बालों में नींबू का रस लगाना सही नहीं है।
दरअसल, नींबू में सिट्रिक एसिड और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो बालों के रंग को फेड कर सकती हैं।
इसलिए कलर्ड बालों पर नींबू के रस का प्रयोग किसी भी रूप में नहीं करना चाहिए।
इसी के साथ बालों में नींबू का तेल और दही या फिर कोई भी सिट्रिक एसिड से युक्त चीज लगाना भी सही नहीं है।
#3
हर्बल शैंपू का प्रयोग न करें
अगर आपने हेयर केलर करवाया है तो जाहिर सी बात है कि आपने इसके लिए अच्छी कीमत भी चुकाई होगी। अगर आप चाहती हैं कि बालों में कलर अधिक समय तक टिके तो भूल से भी हर्बल शैंपू का इस्तेमाल न करें।
दरअसल, इससे आपके बालों का रंग भी फेड होगा और इसका विपरीत असर भी देखने को मिल सकता है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप बालों के कलर को सुरक्षित रखने वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
#4
गर्म पानी से न धोएं बाल
हेयर कलर कराने के बाद भूल से भी बालों को गर्म पानी से न धोएं।
वैसे भी गर्म पानी से बालों को नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने पर बाल रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग गुनगुने पानी से बालों को धो लेते हैं।
अगर आपके बालों में कलर हुआ है तो गर्म या गुनगुने पानी से बालों को धोने से बचें। ऐसा करने पर बालों का कलर जल्दी फेड हो जाता है।