मेकअप के साथ कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आज के दौर में खूबसूरत दिखने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं जिसमें कॉन्टेक्ट लेंस के साथ मेकअप करना भी शामिल है। अगर आप इस बात से डरती हैं कि कहीं मेकअप आपके लेंस को नुकसान न पहुंचा दे तो अब आपको डरने की कोई जरूरत नही हैं क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। इनको फॉलो करके आप बेहद आसानी से लेंस के साथ मेकअप कर सकती हैं।
सफाई है जरूरी
यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है कि जब कभी भी आप आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने वाली हो तो इससे पहले अपने हाथों को किसी एंटीसेप्टिक हेंडवॉश या साबुन से साफ कर लें। अगर आप ऐसा नही करती हैं तो हाथों की गंदगी से लेंस लगाने के कारण वो आंखों में चली जाएंगी जिससे आंखें संक्रमण की चपेट में आ सकती हैं। इसलिए आप जब भी लेंस लगाए उससे पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करके तौलिए से सुखा लें।
मेकअप करने से पहले लगाएं कॉन्टेक्ट लेंस
आमतैर पर बहुत सी महिलाएं पूरा मेकअप करने के बाद कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं जो कि गलत है, क्योंकि इस कारण आंखों में जलन होने लगती है। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि मेकअप करने के बाद कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से आपकी आंखो में गंदगी चली जाती हैं। अगर आप मेकअप करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस लगाती है तो आपकी आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
मेकअप प्रोड्क्ट पर भी दें ध्यान
आंखों पर मेकअप करते समय ऐसे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ताकि इनसे कॉन्टेक्ट लेंस पर कोई असर हों। उदाहरण के लिए आंखों पर केवल लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। वहीं क्रीम आईशेडो और लैश बिल्डिंग मस्कारे का इस्तेमाल करें क्योंकि इन मेकअप प्रोड्क्ट से आंखों को नुकसान पहुंचने का खतरा ज्यादा नहीं होता है। इसके अलावा जब भी आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करें तो आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल करने से बचें।
बरतें सावधानी
अगर आप मेकअप के बाद आंखों पर कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करें तो इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि इससे लेंस को कोई नुकसान न पहुंचें। अपनी आंखों पर हल्के हाथों या ब्रश से मेकअप करें ताकि आंखो से लेंस नहीं हटे और न ही आपकी आंखो को किसी तरह का नुकसान हो क्योंकि अगर आप ज्यादा तेजी से मेकअप करेंगी तो उससे लेंस और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।