गर्मियों में बॉडी लोशन खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
बॉडी लोशन को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना काफी अच्छा माना जाता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी के बरकरार रखने और इसे हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है। हालांकि ये फायदे आपको तभी मिल सकते हैं, जब आप सही बॉडी लोशन को चुनें। अभी गर्मी का मौसम चल रहा है, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मौसम में बॉडी लोशन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
क्रीमी बॉडी लोशन खरीदने से बचें
गर्मियों में क्रीमी बॉडी लोशन का चयन करने की बजाय एक लाइट फॉर्मूला चुनें ताकि यह त्वचा पर बहुत हैवी न लगे। गर्मियों में जेल बेस्ड बॉडी लोशन का चयन करना बेहतर माना जाता है क्योंकि यह हल्का होता है और त्वचा को चिकना नहीं बनाता है। इसके अलावा यह लोशन पानी युक्त होता है और क्रीम बेस्ड बॉडी लोशन की तुलना में कम गंदगी को आकर्षित करता है। बॉडी लोशन सन-प्रोटेक्शन युक्त भी होना चाहिए।
सामग्रियों पर दें ध्यान
गर्मियों में बढ़ती तपिश और पसीने के कारण त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब आप बॉडी लोशन को चुनें तो वह ऐसा होना चाहिए, जो त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ठंडक भी प्रदान करें। इसके लिए जरूरी है कि आप बॉडी लोशन खरीदने से पहले इसकी सामग्रियों पर ध्यान दें। बेहतर होगा कि आप खीरा और एलोवेरा युक्त बॉडी लोशन खरीदें। ऐसे बॉडी लोशन से त्वचा को कई फायदे मिलेंगे।
सुगंध से हो भरपूर
गर्मियों में लंबे समय तक तरोताजा महसूस करने के लिए सुगंध से भरपूर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। दरअसल, सुगंध युक्त बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है बल्कि इससे आपके भीतर से एक भीनी-भीनी महक भी आती है। हालांकि सुगंध वाला बॉडी लोशन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि सुगंध अधिक तेज न हो।
खरीदने से पहले जरूर पढ़ें लेबल
बात चाहें किसी भी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट की हो, उसे खरीदने से पहले उसके लेबल को जरूर पढ़ें। अगर आप बॉडी लोशन खरीदने वाले हैं तो इसके लेबल को पढ़कर पता करें कि यह आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि बॉडी लोशन डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड हो। बेहतर होगा कि आप हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त बॉडी लोशन का चयन करें।