लिफ्ट में फंस जाए तो घबराने की बजाय इन टिप्स को अपनाएं
क्या है खबर?
आजकल कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा मौजूद है।
हालांकि, जब लिफ्ट अचानक से चलते-चलते रूक जाती है तो कई लोग काफी परेशान हो जाते हैं और घबराहट में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
वैसे ऐसी स्थिति में परेशान होने की बजाय आपको इससे बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए।
आइए जानते हैं कि लिफ्ट में फंसने पर क्या करना चाहिए।
#1
शांत रहें और संयम बनाएं
अगर आप कभी भी लिफ्ट में फंस जाएं तो घबराने या फिर रोने की बजाय थोड़ी देर शांत रहें ताकि आप अपनी सुरक्षा को खतरे में न डालें।
वहीं, अगर आपके साथ लिफ्ट में कुछ अन्य लोग हैं और वह काफी घबरा गए हैं तो उन्हें भी पहले शांत करने का प्रयास करें।
बेहतर होगा कि आप संयम रखते हुए यह सोचें कि आप किस तरह से लिफ्ट से बाहर निकल सकते हैं।
#2
लाइट से जुड़ा कोई स्त्रोत ढूंढें
अक्सर ऐसा है कि जब लिफ्ट चलते-चलते अचानक से रूक जाती है तो इसकी लाइट्स भी बंद हो जाती है।
ऐसे में तुरंत ही आप लाइट से जुड़ा कोई स्रोत ढूढ़ने की कोशिश करें।
इसके लिए आप आपने मोबाइल की लाइट चालू करें या अपनी स्मार्ट वाच की टॉर्च का इस्तेमाल करें।
अगर आपके साथ और भी लोग हैं तो उनके मोबाइल की लाइट को भी चालू करवा दें ताकि लिफ्ट में पर्याप्तक रोशनी हो और कोई मदद ढूंढ सकें।
#3
कॉल बटन दबाएं
आजकल कई लिफ्ट में एक कॉल बटन मौजूद होता है, जिसमें फोन का चिन्ह बना रहता है।
अगर आप ऐसी किसी लिफ्ट में फंसे हैं तो तुरंत इस बटन को मोबाइल की टार्च से खोजें और दबाएं।
बता दें कि यह बटन सुरक्षा के लिए ही बनाया जाता है और इसे दबाने पर एक तकनीशियन से संपर्क करके आपको मदद मिल सकती है। यह मेंटेनेंस स्टाफ को भी अलर्ट करेगा कि लिफ्ट में कोई समस्या है।
#4
अलार्म बटन दबाएं
कॉल बटन की तरह ही लिफ्ट में एक अलार्म बटन में मौजूद होता है, जो बजकर लोगों को इस बात की सूचना दे सकता है कि लिफ्ट के अंदर कोई फंस गया है और उसे सहायता की आवश्यकता है।
अगर आप मेंटेनेंस स्टाफ से संपर्क करने में असमर्थ हैं तो बार-बार घंटी बजाएं। इससे बिल्डिंग के लोग अलार्म सुनकर आपकी मदद कर सकते हैं या किसी ऐसे व्यक्ति को यह बात बता सकते हैं, जो आपकी सहायता कर सकता है।