आपकी ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं वुडन फ्लोरिंग का लुक
घर को एक अलग और क्लासी लुक देने में वुडन फ्लोरिंग काफी मदद करती है और इसी कारण आजकल इसका चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि इससे घर को एक एलीगेंट लुक तभी मिलता है, जब इसकी सफाई करते समय कोई गलती न की जाए। दरअसल, बहुत से लोग सफाई करते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण वुडन फ्लोरिंग का लुक डल लगने लगता है। चलिए ऐसी ही गलतियों के बारे में जानते हैं।
सफाई के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल सबसे बड़ी गलती
कई लोग वुडन फ्लोरिंग की सफाई के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज से ही ऐसा करना छोड़ दें क्योंकि इससे वुडन फ्लोरिंग की चमक बहुत जल्द उड़ सकती है। बेहतर होगा अगर आप वुडन फ्लोर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इससे वुडन फ्लोरिंग अच्छे से साफ भी हो जाएगी और यह खराब होने से भी बच जाएगी।
वुडन फ्लोरिंग को नुकसान पहुंचाते हैं पालतू जानवरों के नाखून
अगर आपने घर में वुडन फ्लोरिंग करा रखी है और आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो आपको अपनी फ्लोरिंग का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार पालतू जानवरों के नाखून भी आपके घर की वुडन फ्लोरिंग की चमक को खरोंच कर खराब कर सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने पालतू जानवर के नाखूनों को काटकर रखें या फिर वुडन फ्लोरिंग वाले कमरे में कालीन बिछाकर रखें।
फर्नीचर से भी खराब हो सकती है वुडन फ्लोरिंग
अक्सर फर्नीचर को एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने पर वुडन फ्लोरिंग पर निशान पड़ जाते हैं और इनके कारण इसकी चमक जाने में अधिक समय नहीं लगता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप घर में रखे सभी फर्नीचर के पैरों में कैप या छोटे-छोटे पहिए लगा दें ताकि फर्नीचर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय या खिसकाते समय वुडन फ्लोरिंग खराब न हो।
छोटे बच्चे भी वुडन फ्लोरिंग को कर सकते हैं खराब
कई बार छोटे बच्चे घर की वुडन फ्लोरिंग पर ही पेन या पेंसिंल से कुछ लिखने या फिर ड्राइंग बनाने लग जाते हैं। इससे फ्लोरिंग काफी गंदी हो जाती है, इस पर दाग लग जाते हैं और इसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है। इसलिए बेहतर होगा अगर आप छोटे बच्चों को खासतौर से यह जरूर समझाएं कि फ्लोर पर कुछ लिखना या बनाना एक गलत बात है।