
त्वचा की कई समस्याओं से राहत दे सकता है बेकिंग सोडा, जानिये इस्तेमाल करने का तरीका
क्या है खबर?
रसोई में ऐसी कई सारी चीजें मौजूद होती हैं जिनके इस्तेमाल से त्वचा को कई सारे लाभ प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।
ऐसी ही एक सामग्री है बेकिंग सोडा जो चेहरे के लिए जादुई पाउडर साबित हो सकता है। बशर्ते इसका इस्तेमाल सही तरीके और सही मात्रा में किया जाए।
चलिए फिर जानते हैं बेकिंग का इस्तेमाल कौन-कौन सी त्वचा संबंधी समस्या से राहत दिला सकता है।
#1
कील-मुहांसों को पनपने से रोकने के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके कील-मुहांसों से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
कील-मुहांसों से राहत पाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर चेहरे को धोकर कील-मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर पेस्ट लगाएं और कुछ मिनटों तक उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे त्वचा की मसाज करें।
फिर दो-तीन मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
#2
सनबर्न से आराम पाने के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
सनबर्न से प्रभावित त्वचा से आराम दिलाने में भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसलिए सनबर्न होने पर एक टब को पानी से भरकर उसमें एक कप बेकिंग सोडा और दो-चार कप ओट्स पाउडर मिला दें। लगभग 20 मिनट तक इस पानी में बैठें। इसके बाद सामान्य तरीके से नहा लें।
टब न हो तो बाल्टी में इन सामग्रियों को डालकर मग की मदद से नहा सकते हैं।
#3
अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके लिए 200ml गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और घोल को ठंडा होने दें। अब एक पट्टी को घोल में भिगोकर हल्का निचोड़ लें। पट्टी को त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। फिर कुछ देर बाद बेकिंग पाउडर से हल्की मसाज करके त्वचा को साफ पानी से धो लें। धोने के बाद चेहरे को तौलिये से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं।
#4
त्वचा को निखारने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
संतरे के छिलके और बेकिंग सोडा के मिश्रण को त्वचा पर लगाया जाए तो त्वचा का निखार बढ़ सकता है।
इसलिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और दो बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पेस्ट मिला लें। अब साफ चेहरे पर फेस मास्क की तरह इस मिश्रण को लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे पर पानी की छीटें डालकर एक मिनट तक हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोकर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।