शीशों की मदद से अपने घर को कुछ इस तरह से दें अलग लुक
आशियाना भले ही छोटा ही क्यों न हो लेकिन हर कोई उसे सबसे खूबसूरत बनाना चाहता है। इसके लिए कई लोग तो तरह-तरह के सजावट के सामानों का सहारा लेते हैं जो वास्तव में काफी महंगे होते हैं। हालांकि सामानों की मदद से घर को सजाना बेहद आसान है लेकिन अगर आप अपने घर को एक अलग लुक देना चाहते हैं तो आप आईनों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानें आप घर को आईनों से कैसे सजा सकते हैं।
बड़े आईनों का करें इस्तेमाल
बड़े आईनों की खासियत यह होती है कि वे छोटी जगहों को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं इसलिए अगर आपके कमरे छोटे हैं तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए आप बड़े आईने का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने कमरे को एक अलग लुक देना चाहते हैं तो किसी खूबसूरत चित्रकारी या कलाकृति के सामने आईने को लगाएं। इससे भी कमरे को एक खूबसूरत लुक मिलेगा।
समझदारी से करें घर में आईने का इस्तेमाल
घर को आईने से सजाते समय जगह का चुनाव बेहद बुद्धिमानी से करना चाहिए। मसलन आप घर में हर जगह आईने लगाने से बचें क्योंकि इससे आपका घर काफी अजीब लगेगा। वहीं आप इसे कमरे का मुख्य फोकस बिंदु बना सकते हैं। इसके लिए पूरी लंबाई वाले आईने का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप अपने कमरे को अधिक रोशनदार बनाना चाहते हैं तो इसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां से यह सूरज की रोशनी को रिफलेक्ट करें।
सीढ़ियों की दीवार को आईने से सजाना है अच्छा विकल्प
अगर आप अपने घर को अलग तरह से सजाना चाहते हैं तो आप सीढ़ियों की दीवार को सजाने के लिए आईने का कुछ इस तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आप सीढ़ियों के किनारे वाली दीवार पर तरह-तरह के आकार और डिजाइन के आईने लगाएं। इस तरह आप अपनी सीढ़ियों की दीवार पर आईनों का एक संग्रह बना सकते हैं। यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है।
आईने से अपने शयन कक्ष को बनाएं खूबसूरत
वैसे तो ज्यादतर लोग अपने शयन कक्ष को कम और बैठक कक्ष को ज्यादा सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर आपने अपने घर को अलग लुक देना है तो आप आईने का इस्तेमाल करके अपने शयन कक्ष को भी सजा सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छी जगह है आपके शयन कक्ष में रखी टेबल या फूलों के गमलों के पीछे की जगह। इससे आईनों पर उन चीजों का रिफलेक्शन देखने में बेहद खूबसूरत नजर आएगा।