लॉकडाउन: वर्क फ्रॉम होम को आसान और रोचक बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
कोरोना वायरस के खतरे से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना सबसे बेहतर तरीका है। इसी के मद्देनजर पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है। कंपनियों के बहुत से कर्मचारियों वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। लोगों को अक्सर घर से काम करने की बात रोमांचक लगती है, लेकिन इसकी अपनी चुनौतियां हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका वर्क फ्रॉम होम आसान और रोचक बन सकता है। आइए जानें।
सुबह अपने ऑफिस का काम जल्द शुरू करें
आमतौर पर लोग घर पर थोड़े लापरवाह हो जाते हैं, इसलिए सुबह काम की शुरुआत जल्दी करना बेहतरीन उपाय है। सबसे बेहतर होगा कि आप उसी समय उठें जिस समय आप ऑफिस जाने के लिए उठते थे। ऐसे में आप दफ्तर पहुंचने में जो समय लगता था, उसका इस्तेमाल नाश्ता करने और दफ्तर के लिए अच्छी तैयारी करने में कर सकते हैं। इसके अलावा, उसी समय अपने ऑफिस का काम शुरू कर दें, जिस समय आप ऑफिस में करते थे।
घर में एक जगह सुनिश्चित कर लें
जिस तरह ऑफिस में आपकी सीट तय है, ठीक वैसे ही वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने लिए एक जगह सुनिश्चित कर लें। बस एक ऐसी जगह चुनें, जहां दरवाजा हो और जरुरत पड़ने पर आप उसे बंद करके बिना किसी दिक्कत के काम कर सकें और उस जगह पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी हो। ऐसा करने से आपको फोन या वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ऑफिस से जुड़ी आवश्यक चीजो का रखें ध्यान
अगर आपका ऑफिस वर्क ऑनलाइन हैं तो आपको कुछ विशेष चीजों पर ध्यान देने की जरुरत है। जैसे हाई स्पीड वाई-फाई , हॉटस्पॉट, वेबकैम, एक्सटर्नल की-बोर्ड, सेंसर वाला माउस, हेडफोन, लैपटॉप स्टैंड और अच्छा टेबललैंप आदि। अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध होगी तो आपका वर्क फ्रॉम होम बहुत ही आसान और रोचक बन सकता है। इसके अलावा, अपने कामों की चेक लिस्ट बना लें, ताकि तय समय में आपका काम खत्म हो सकें।
अपने ऑफिस के सहकर्मियों से करते रहें बातचीत
वर्क फ्रॉम होम का यह मतलब नहीं कि आप बिल्कुल एकांत में चले जाएं। इसलिए अपने ऑफिस के सहकर्मियों से बातचीत करते रहें। इसके लिए आप चाहें तो घर से काम करने वालों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी बातचीत कर सकते हैं।