इस बार गर्मियों में इन ड्रेस को जरूर बनाएं अपनी वार्डरोब का हिस्सा
हर साल गर्मी के आउटफिट स्टाइल थोड़े बदलाव के साथ ट्रेंडिंग बन जाते हैं। अगर आप बजट शॉपिंग करती हैं तो यह बहुत मुश्किल होता है कि किसी फैशन के बीतने के पहले आप उसको अपनी कप्बोर्ड का हिस्सा बना सकें। इसलिए बजट शॉपिंग को ध्यान में रखते हुए हम ऐसी ड्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सदाबहार और आरामदायक भी हों। आइए उन ड्रेसेस के बारे में जानें।
पफ स्लीव ड्रेस
इस गर्मी आपको अपनी वार्डरोब में पफ स्लीव वाली ड्रेस को जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आपको लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद नहीं है तो आप पफ स्लीव्स वाली टॉप के साथ मिडी स्कर्ट को भी टिमअप करके पहन सकती हैं। इस तरह का ड्रेस डेली वियर और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकता है। डिसेंट लुक के लिए पफ स्लीव आउटफिट के साथ कम से कम एक्सेसरीज पहनें।
लेयरिंग मिक्सिंग आउटफिट टेक्निक
अगर आपको नए-नए स्टाइलिश कपड़े पहनना पसंद है तो इस बार लेयरिंग मिक्सिंग आउटफिट टेक्निक आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। लेयरिंग मिक्सिंग आउटफिट टेक्निक यानी आप अपने ऑउटफिट में अपर लेयर को ट्रांसपेरेंट रख सकती है और उसके नीचे कोई भी फिटिड फॉर्मल पहन सकती हैं। इस टेक्निक का इस्तेमाल करके आप अपने खुद के आउटफिट को स्टाइलिश बना सकती हैं साथ अपने बोरिंग आउटफिट को भी नया लुक दे सकती हैं।
पोल्का डॉट डिजाइन आउटफिट
हम जानते हैं कि पोल्का डॉट डिजाइन आउटफिट 70 के दशक का भी फैशन रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि यह डिजाइन आज भी ओल्ड फैशन नहीं है। यानी यह एक सदाबहार आउटफिट डिजाइन है। आप इन गर्मियों में पोल्का डॉट वाली रफेल्ड टॉप के साथ अपनी पसंदीदा जींस या पेंट के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं। वहीं, आप चाहें तो पोल्का डॉट डिजाइन वाली मिडी भी ट्राई कर सकती हैं।
जंप सूट
अगर आप स्टाइल और कम्फर्ट कपड़ों के शौकिन हैं तो जंप सूट जैसे विकल्प आपके स्टाइल में तबाही मचा सकते हैं, क्योंकि इस तरह की स्टाइलिश कपड़े आपको कॉन्फिडेंट फील कराने में भी मदद करते है। वैसे भी स्टाइलिश फंकी लुक पाने के लिए ढीले कपड़ों का यह विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसी के साथ कपड़ों का ये स्टाइल स्लीप वियर के तौर पर भी ऑन डिमांड है।