बर्फ से जरूर करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे गजब के फायदे

एक छोटा-सा बर्फ का टुकड़ा गर्मियों में चेहरे के लिए एक वरदान के समान है। आप चाहे कील-मुहांसों की समस्या से परेशान हों या आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों से, बर्फ इन सभी परेशानियों से राहत दिला सकता है। यही नहीं, जब आपको लगे कि कोई भी ब्यूटी हैक काम नहीं आ रहा है तो ऐसे में बर्फ का टुकड़ा का अच्छा घरेलू नुस्खा साबित हो सकता है। आइए जानें कैसे।
आजकल लोग चेहरे को चमकता-दमकता बनाए रखने के लिए तरह-तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं जिसका असर सिर्फ कुछ समय तक ही रहता है। इस स्थिति में बर्फ का टुकड़ा बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। बस एक या दो बर्फ के टुकड़ो से चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है जिससे चेहरा खिला-खिला और चमकदार नजर आता है।
आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स अच्छे खासे खूबसूरत चेहरे पर दाग की तरह होते हैं। हालांकि कई महिलाएं इसे मेकअप और पुरुष चश्मा पहनकर ढक लेते हैं लेकिन इनका इलाज न करने से हमेशा के लिए आपके चेहरे का हिस्सा बन जाते हैं। इससे बचने के लिए पहले थोड़ा-सा गुलाब जल उबालें और इसमें खीरे का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को फ्रीजर में रखकर जमाएं और फिर इस आइस क्यूब को अपने आंखों के नीचे लगाएं।
कील-मुहांसे बिन बुलाए मेहमान की तरह चेहरे पर आ सकते हैं जिसकी एक मात्रा ही चेहरे की रोनक बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। ऐसे में छोटा-सा बर्फ का टुकड़ा आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। जब आप अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करेंगे तो ये आपके चेहरे पर तेल उत्पादन को कम करने के साथ इस समस्या से भी निजात दिलाने में सहायता प्रदान करेगें।
भले यह जानकर आपको हैरानी हो लेकिन यह सच है कि अगर आप अपनी त्वचा पर नाइट क्रीम या कोई सीरम लगाने के बाद बर्फ रगड़ते हैं तो क्रीम आपकी त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो जाएगी। बर्फ आपके चेहरे पर कोशिकाओं को संकुचित करती है और आपकी त्वचा पर खींचने का प्रभाव बनता है जो बदले में आपके चेहरे पर लगी हुई किसी भी तरह की क्रीम या लोशन को अच्छे से अवशोषित कर लेता है।