
मेकअप पसंद है तो हर महिला के पास होने चाहिए ये प्रोडक्ट्स
क्या है खबर?
मेकअप एक ऐसी चीज है जिससे कई महिलाओं को बहेद प्यार होता है। हमारा ऐसा कहना शायद गलत नहीं होगा क्योंकि मेकअप से महिलाओं को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है।
लेकिन सच कहा जाए तो हर महिला नहीं जानती कि मेकअप कैसे काम करता है और मेकअप से जुड़ी किन-किन चीजों को मेकअप बैग का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी लिस्ट में मेकअप के लिए क्या-क्या होना चाहिए।
#1
मॉइस्चराइजर
मॉइस्चराइजर मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका इस्तेमाल चेहरे पर प्राइमर लगाने से पहले किया जाता है।
बस इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें फिर प्राकृतिक तत्वों से भरपूर मॉइस्चराइजर को अपने चेहरे पर लगाएं। यह न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा बल्कि चेहरे को ड्राई होने से भी बचाएगा।
हमारा सुझाव यह है कि परफेक्ट लुक के लिए सभी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पांच मिनट पहले मॉइस्चराइजर लगाएं।
#2
कंसीलर
कंसीलर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों, एक्ने और डार्क सर्कल्स को खूबसूरती से छिपाया जा सकता है। इसे लगाने से चेहरे को एक स्मूद लुक मिलता है। इसलिए पार्टी या किसी खास फंक्शन में जाने से पहले कंसीलर के इस्तेमाल से परफेक्ट लुक हासिल किया जा सकता है।
बेहतर होगा अगर महिलाएं अपने स्किन टोन के हिसाब से प्राइमर युक्त कंसीलर का चुनाव करें क्योंकि यहीं उनके लिए फायदेमंद साबित होगा
#3
लिपस्टिक
लिपस्टिक भी मेकअप का अहम हिस्सा है इसलिए स्किन टोन को सूट करने वाले ऐसे लिपस्टिक शेड्स अपने पास रखें जिससे चेहरे का लुक निखारने में मदद मिलें। चाहें लुक कैजुअल हो या पार्टी वाला आपकी ड्रेसिंग के हिसाब से मैच करती हुई लिपस्टिक चेहरे को खूबसूरत लुक दे सकती है।
बस ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जो आपके होठों को सॉफ्ट भी रखें और कम से कम 4-5 घंटे तक टिकें भी।
#4
मस्कारा और आईलाइनर
आंखों को खूबसूरत बनाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स खासकर मस्कारा और आईलाईनर भी हर महिला के पास जरूर होने चाहिए क्योंकि मस्कारा पलकों को मोटा और खूबसूरत दिखाने में मदद करता है।
वहीं आईलाइनर आंखों को मोटा और खूबसूरत बनाने के साथ चेहरे को गजब का निखार देने में मदद करता है इसलिए ये दोनों आई मेकअप प्रोडक्ट्स हर महिला के पास जरूर होने चाहिए। बस इनके रंग का चुनाव जेट ब्लैक की बजाय डार्क ब्राउन चुनें।