Page Loader
फेस मास्क का इस्तेमाल करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

फेस मास्क का इस्तेमाल करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

लेखन अंजली
Sep 18, 2020
02:23 pm

क्या है खबर?

जब भी बात चेहरे की डीप क्लींनिंग की आती है तो इसके लिए फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। लेकिन कई बार फेस मास्क लगाने के बाद भी आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फेस मास्क लगाते समय आप कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण चेहरे पर इसका असर नहीं हो पाता। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बताते हैं।

#1

त्वचा के प्रकार पर ध्यान न देना

अगर आप यह चाहते हैं कि आपको फेस मास्क का पूरा लाभ मिले तो इसके लिए त्वचा के प्रकार का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दरअसल, कई लोग अपनी त्वचा के प्रकार को नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण त्वचा को लाभ कम और नुकसान ज्यादा होता है। उदाहरण के लिए अगर आपकी त्वचा रूखी है तो एक हाइड्रेटिंग शीट मास्क आपके काम आएगा, जबकि तैलीय त्वचा वालों के लिए मैटिफाई क्ले मास्क काफी अच्छा रहेगा।

#2

हाथों और चेहरे को न धोना

अगर आप फेस मास्क का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने हाथों और चेहरे को अच्छे से साफ कर लें क्योंकि गंदे हाथों से और गंदे चेहरे पर फेस मास्क लगाना बहुत अधिक नुकसानदायक है। इसमें लापरवाही करने पर मास्क के साथ-साथ कीटाणु और जीवाणु भी चेहरे पर जम सकते हैं और चेहरे को अधिक दूषित कर सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने चेहरे पर मास्क लगाने से पहले हाथों और चेहरे को धोना न भूलें।

#3

कम या अधिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

जिस प्रकार चेहरे पर मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय इनकी मात्रा का ध्यान रखा जाता है, ठीक उसी प्रकार से फेस मास्क लगाते समय भी आपको प्रोडक्ट की मात्रा पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, अगर आप बहुत कम फेस मास्क लगाते हैं तो ऐसे में आपको फेस मास्क लगाने का पूरा लाभ नहीं मिलता। वहीं दूसरी ओर अगर आप अधिक फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

#4

बहुत लंबे समय के लिए फेस मास्क लगा छोड़ना

अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो ये सोचते हैं कि चेहरे पर लंबे समय तक फेस मास्क लगाकर रखने से आपकी त्वचा को अतिरिक्त लाभ होगा तो बता दें कि आपका सोचना एकदम गलत है। बहुत लंबे समय तक चेहरे पर फेस मास्क लगाकर छोड़ने से कई बार कई त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए फेस मास्क सूखने के तुरंत बाद ही चेहरे को धो लें।