तमन्ना भाटिया के ये वेस्टर्न वियर स्टाइल आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
तमन्ना भाटिया आज सिर्फ हिन्दी फिल्म जगत में ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की भी एक फेमस अभिनेत्री के रूप में जानी जाती है। तमन्ना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं। वैसे तो तमन्ना ज्यादातर इंडियन वियर में नजर आती हैं, लेकिन वह वेस्टर्न वियर को भी उतनी ही बखूबी से कैरी करती हैं। आइए तमन्ना के बेस्ट इंस्टाग्राम लुक देंखे!
स्काई ब्लू आउटफिट
तमन्ना की अगर इस तस्वीर पर गौर फरमाएं तो उन्होंने इसमें ELLIATT ब्रांड की Fitzgerald Dress पहनी है। इस लाइट ब्लू आउटफिट में तमन्ना ने क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट को टीमअप करके पहना हुआ है। अपने इस लुक में तमन्ना ने लाइट मेकअप और लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। साथ ही ओपन हेयर विद कर्ल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है। तमन्ना के इस लुक को सुकृति ग्रोवर ने स्टाइल किया है।
फ्लोरल शार्ट ड्रेस
इस तस्वीर में तमन्ना फ्लोरल शार्ट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो उन्हें एकदम रिफ्रेशिंग लुक दे रही है। तमन्ना की यह ड्रेस आकांक्षा गजरिया द्वारा डिजाइन की गई, जिसको 3D floral AGMiNi नाम से जाना जाता है। तमन्ना ने इस लुक में नो एसेसरीज लुक रखा है। साथ ही रेड लिप्स और ओपन हेयर विद कर्ल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस मल्टीकलर आउटफिट में तमन्ना का लुक देखते ही बनता है।
मैटेलिक पैंट सूट
इस तस्वीर में तमन्ना ने TARIK EDİZ ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ मैटेलिक पैंट सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैटेलिक बेल्ट भी टीमअप की हुई है। एसेसरीज के तौर पर तमन्ना ने स्टेटमेंट ईयररिंग पहने है। साथ ही सटल मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल करके तमन्ना ने अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है। अगर आप अपनी ऑफिस पार्टी में कुछ वेस्टर्न वियर पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो तमन्ना का यह लुक कॉपी कर सकती हैं।
शिमरी वन शोल्डर ड्रेस
इस लुक में तमन्ना ने निखिल थाम्पी द्वारा डिजाइन की गई gunmetal ombré sheath dress पहनी हुई है। अपने इस लुक में तमन्ना ने Casadei ब्रांड की ब्लैक पैंसिल हाई हिल्स पहनी हुई हैं और नो एसेसरीज लुक रखा है। साथ ही तमन्ना ने लाइट मेकअप और हेयरस्टाइल के तौर पर बन बनाया हुआ है। आप भी अपने किसी खास अवसर पर तमन्ना के इस शिमरी वन पीस ड्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
मल्टीकलर आउटफिट
इस तस्वीर में तमन्ना ने गौरी एंड नैनिका द्वारा डिजाइन किया गया मल्टीकलर आउटफिट पहना है, जिसे कमर से बेल्ट लुक दिया गया है। इस लुक में तमन्ना ने कानों में हूप्स पहने हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के रूप में स्ट्रेट मांग करके बालों को बांधा हुआ है। वहीं, मेकअप को तमन्ना ने सटल रखा है। तमन्ना का यह मल्टीकलर आउटफिट भी बेहद खूबसूरत लग रहा है और किसी भी लड़की को यह यकीनन पसंद आएगा।