
स्टाइल को लेकर बहुत सुर्खियां बटोरती हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, देखिये उनके बेस्ट लुक
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
फिल्म से हटकर अगर पलक की स्टाइलिंग पर गौर फरमाएं तो वह इस मामले में बड़े-बड़े स्टार किड को मात देती हैं। पलक केजुअल्स से लेकर पार्टी हर लुक में अलग और खास नजर आती हैं।
आज हम आपके साथ पलक के कुछ लुक्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपनी इंस्पिरेशन बना सकती हैं।
#1
गुलाबी बस्टीयर टॉप के साथ डेनिम जींस लुक
पलक ने इस लुक में साटन फैब्रिक का ऑफ शोल्डर गुलाबी बस्टीयर टॉप पहना है और उन्होंने इसे डेनिम जींस के साथ मैच किया हुआ है।
इसके साथ ही पलक ने नो एक्ससेरीज लुक रखते हुए सटल मेकअप किया है और हेयरस्टाइल के तौर पर बालों का साइड पार्टिंग करके खुला रखा हुआ है। अगर आप अपने कैजुअल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो पलक के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
#2
क्रॉप टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट लुक
अगर इस लुक की बात करें तो इसमें पलक ने स्किन कलर की क्रॉप टॉप के साथ स्ट्राइप्स वाली पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई है। इसी के साथ पलक अपनी स्कर्ट की मैचिंग की जैकेट कैरी कर रही हैं।
अपने इस लुक को शानदार बनाने के लिए पलक ने एसेसरीज के तौर पर कानों में स्टड इयररिंग्स पहने हुए हैं और सटल मेकअप किया हुआ है।
पलक के हेयरस्टाइल की बात करें तो इसमें उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है।
#3
कुर्ता के साथ धोती पेंट लुक
अगर आप ऑफिस में एक फ्यूजन लुक कैरी करना चाहती हैं तो पलक के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
पलक के इस लुक पर गौर फरमाएं तो उन्होंने मेहंदी कलर के कुर्ते के साथ धोती स्टाइल पेंट कैरी की हुई है। पलक की यह ड्रेस ambraee ब्रांड की है।
इस ड्रेस के साथ पलक ने एसेसरीज में झूमकी पहनी हुई है और हेयरस्टाइल के तौर पर बालों को साइड पार्टिंग करके खुला रखा हुआ है।
#4
लहंगा लुक
अगर आप पार्टी में अपनी सिंपलसिटी को बरकरार रखते हुए खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यकीनन आपको पलक का यह लुक बेहद पसंद आएगा।
इस लुक में पलक ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसे उन्होंने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। पलक का यह आउटफिट renee_label ब्रांड का है।
वहीं अगर बात एसेसरीज की करें तो पलक ने अपनी ड्रेस के साथ लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं। उन्होंने सटल मेकअप किया हुआ है।