आपके कई कामों को आसान बना देंगे सिलिका जेल से जुड़े ये हैक्स, जानिए कैसे
अक्सर लोग नए बैग्स, जूते, पर्स या फिर कपड़ों की पैकिंग में निकलने वाले सिलिका जेल की छोटी पैकेट्स को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि इन सामानों में इस पैकेट को क्यों रखा जाता है और इसका अन्य कामों में किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर नहीं तो चलिए सिलिका जेल की पैकेट के ऐसे ही कुछ इस्तेमालों के बारे में जाते हैं।
नए बैग्स, जूते या कपड़ों के साथ सिलिका जेल को रखने की क्या वजह है?
नए बैग्स, जूते या कपड़ों के साथ सिलिका जेल इसलिए दिया जाता है क्योंकि यह छोटा सा पैकेट इन चीजों को नमी से होने नकारात्मक प्रभावों से बचाने में काफी मदद करता है। दरअसल, यह नमी को सोखने का काम करता है।
सिलिका जेल किताबों का रखता है ख्याल
अगर आपके पास ऐसी कुछ किताबें हैं जिन्हें आप पढ़ते नही हैं तो उन्हें खराब होने से बचाने के लिए आप सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, कई महीनों तक रखे रहने से किताबों में नमी के कारण पीलापन और बदबू आने लगती है और इसे दूर करने के लिए आप किताबों में सिलिका जेल के पैकेट को रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो सिलिका जेल को अपने महत्वपूर्ण कागजात के बीच भी रख सकते हैं।
मेकअप बैग को भी रखें सुरक्षित
महिलाएं अपने मेकअप बैग को नमी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए भी सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, कई बार मेकअप बैग में रखे-रखे चिपचिपाहट होने लगती है और इससे मेकअप प्रोडक्ट्स भी खराब हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए सिलिका जेल का इस्तेमाल बेहतर हो सकता है और इससे मेकअप बैग के साथ-साथ मेकअप का सामान भी सुरक्षित रहता है।
कपड़ों के लिए भी किया जा सकता है इस्तेमाल
ठंड और बरसात के मौसम में अक्सर कपड़ों में नमी आ जाती है और इसके कारण कई बार कपड़ों से बदबू भी आने लगती है। आपकी इस परेशानी को दूर करने में भी सिलिका जेल आपकी मदद कर सकता है क्योंकि यह कपड़ों में मौजूद नमी को सोख लेता है जिससे बदबू चली जाती है। इसके लिए आप जहां भी कपड़े रखते हैं, वहां सिलिका जेल के कुछ पैकेट्स भी रख दें।
जिम बैग में भी रखें सिलिका जेल
आमतौर पर सिलिका जेल का इस्तेमाल वहीं किया जाता है, जहां सबसे अधिक नमी रहती हो और जिम बैग ऐसी ही एक जगह है। दरअसल, जिमिंग करने के बाद लोग अपने गीले कपड़ों या तौलिये को जिम बैग में ही रख देते हैं। इससे इससे बैग से बदबू आने लगती है और कई बार बैग के अंदर दाग भी लग जाते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप सिलिका जेल को जिम बैग में रख सकते हैं।