छोटे कद की महिलाओं को इस तरह चुनने चाहिए अपने कपड़े, लगेंगी बेहद आकर्षक
क्या है खबर?
छोटे कद की महिलाएं अक्सर अपने कद के मुताबिक सही कपड़े नहीं चुन पाती हैं। इसके कारण वे और भी छोटी दिखाई देती हैं और उनका शरीर अधिक मोटा लगने लगता है।
अगर आपका कद भी 5 फुट से छोटा है और आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये 4 फैशन टिप्स अपनाएं।
इनके जरिए आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा, आप सुंदर भी दिखेंगी और सभी आपकी तारीफ भी करेंगे।
#1
वर्टीकल लाइन वाले कपड़े पहनें
अगर आप छोटे कद की हैं और लंबे दिखने का भ्रम पैदा करना चाहती हैं तो वर्टीकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनें। ये ऐसे कपड़े होते हैं, जिनमें सीधी और लंबी-लंबी रेखाएं बनी होती हैं।
यह सरल लेकिन प्रभावी तरकीब आपके शरीर को लंबा दिखा सकती है, जिससे आप अधिक पतली भी दिखाई देंगी।
आप वर्टीकल स्ट्रिप्स वाले टॉप, पैंट, ड्रेस और यहां तक की टाइट कोट भी पहन सकती हैं।
#2
हाई वेस्ट पैंट चुनें
इन दिनों हाई वेस्ट जींस और पैंट सबसे ज्यादा चलन में हैं और इन्हें चुनकर आप भी लंबी लग सकती हैं। ये आपके शरीर को लंबा और पतला दिखा सकती है और एक आकर्षक लुक दे सकती है।
हाई वेस्ट पैंट पहनकर पैर अधिक लंबे दिखाई देते हैं और छोटे धड़ का भ्रम पैदा करते हैं, जिससे कुल मिलाकर लंबा दिखने में मदद मिलती है।
आप हाई वेस्ट जींस के साथ पेपलम और हॉल्टर नेक टॉप पहन सकती हैं।
#3
एक रंग के अलग-अलग शेड वाले कपड़े दिखाएंगे लंबा
छोटे कद की महिलाओं को मोनोक्रोमेटिक कपड़े पहनने चाहिए। इसका मतलब होता है एक ही रंग के अलग-अलग शेड वाले कपड़ों का चयन करना।
उदाहरण के लिए, आप ग्रे के अलग-अलग शेड वाली पैंट, टॉप और ब्लेजर पहन सकती हैं। सिर से पैर तक एक ही रंग के कपड़े पहनने से लंबे दिखने में मदद मिलती है और शरीर पतला भी नजर आता है।
इसके साथ आप अलग-अलग तरह के टेक्सचर भी चुन सकती हैं।
#4
कमर से टाइट कपड़े पहनें
छोटे कद की महिलाओं पर ऐसे कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं तो कमर से टाइट हों यानि कि कसे हुए हों।
अगर आपका कद भी 5 फुट से छोटा है तो आपको बॉडीकॉन ड्रेस पहननी चाहिए, जिनमें आपका फिगर अच्छी तरह नजर आए और आप लंबी दिख सकें।
आप टाइट फिटिंग वाले ब्लेजर, स्कर्ट और शॉर्ट्स पहनकर भी लंबी दिख सकती हैं। छोटे कद की महिलाओं को पेंसिल हील वाली सैंडल का चुनाव करना चाहिए।