बसंत के मौसम में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो अपनाएं ये फैशन ट्रेंड
क्या है खबर?
सर्दियों का मौसम खत्म होने से अब बसंत का आगमन हो रहा है। ऐसे में अब गर्म कपड़ों को वापस रख कर बसंत के अनुसार कपड़े पहनने का समय आ गया है।
रिबन और पोलो टीशर्ट जैसे एलिमेंट्री स्कूल के फैशन ट्रेंड इस साल खूब चलन में होंगे। आप भी इस बसंत के मौसम में अपने कपड़ों के जरिए सबसे हटकर दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको फैशन टिप्स और ट्रेंड्स बताने जा रहे हैं।
#1
मिनिमलिस्ट फैशन
पिछले कुछ सालों में मिनिमलिस्ट यानी कम कम डिजाइन और कम तड़क-भड़क वाले फैशन का बोलबाला रहा है। इस साल भी यह ट्रेंड पहले की तरह ही मशहूर रहेगा।
मिनिमलिस्टिक फैशन हल्के रंगों और सरल स्टाइल का मेल है। इस साल आप लाइट रंग के कपड़ों के साथ बोल्ड एक्सेसरीज अपना सकती हैं।
इस ट्रेंड को आजमाने के लिए क्रीम, हल्का भूरा, सेज हरा जैसे रंगों को पहनने की टिप्स दी जाती हैं।
#2
सफेद रंग
सफेद ऐसा रंग है जो सौंदर्य को दर्शाता है। इस साल शीयर सफेद रंग लगातार सुर्खियों में रह सकता है।
हल्के और हवादार अहसास के साथ सफेद कपड़े गर्म दिनों के लिए बिल्कुल सही हैं। चाहे आप बीच पर जा रहे हों, लंच या फिर डिनर पर, यह रंग सभी जगह अच्छा लगेगा।
लखनऊ की सफेद चिकन की कुर्तियां, सफेद कढ़ाई वाली शर्ट, आरामदायक टॉप आदि इस मौसम में आप पर खूब जंचेंगे।
#3
ओवरसाइज कपड़े
पिछले साल की तरह इस साल भी ढीले-ढाले कपड़े चलन में रहने वाले हैं। इस तरह के कपड़ों वाले स्टाइल को ओवरसाइज एस्थेटिक कहा जाता है।
इसमें खुद के सही नाप से कुछ बड़े साइज के कपड़े पहनने का चलन है। इसमें ढीली टीशर्ट, फ्लेयर वाली पैंट, ढीली आरामदायक शर्ट जैसे कपड़े पहने जाते हैं।
इस स्टाइल को लड़के-लड़कियां दोनों ही अपना रहे हैं और इस साल भी ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।
#4
मेटालिक्स
अपने चमकीले कपड़ों को अभी पैक न करें। ये कपड़े केवल क्रिसमस जैसे त्यौहार पर ही नहीं, बल्कि इस पूरे साल चलन में रहने वाले हैं।
आप 'अधिक' वाला रवैया अपनाएं और पार्टी वाले रंगों को अलमारी में जगह दें। गोल्डन और सिल्वर जैसे मेटैलिक रंगों के साथ-साथ चमकीले काम वाले कपड़े पहनें।
इसके अलावा आप मेटैलिक गुलाबी, बैंगनी और मेहरून आदि भी अपना सकती हैं। अलग दिखने के लिए सीक्वन स्कर्ट को सिंपल सफेद टॉप के साथ पहनें।
#5
लो-वेस्ट वाले कपड़े
पिछले कुछ सालों से हाई-वेस्ट जीन्स और स्कर्ट का चलन था। हालांकि, इस साल लो-वेस्ट कपड़े ज्यादा सुंदर दिखेंगे।
लो-वेस्ट का मतलब है ऐसी जीन्स या स्कर्ट, जो कमर पर ही पहनी जाएं, न की कमर से ऊपर। पुराने फैशन स्टाइल की वापसी से यह ट्रेंड भी लौट आया है।
आप एक लो-वेस्ट स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। साथ ही लो-वेस्ट पैंट को शर्ट, लंबे टॉप या जयपुर की कुर्तियों के साथ पहन सकती हैं।