सर्दियों में न करें बालों से जुड़ी ये गलतियां, हो सकती हैं समस्याएं
सर्दियों में सिर्फ शरीर या त्वचा को ही नहीं बल्कि बालों को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि ठंडी हवाएं बालों के स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करती हैं। ऐसे में अगर बालों का सही तरह से ख्याल न रखा जाए तो इससे बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं। हालांकि, कई लोग इन समस्याओं से बालों को बचाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन उनकी कुछ गलतियों के कारण उनके बालों को हर्जाना भुगतना पड़ जाता है।
घरेलू नुस्खों का अत्याधिक इस्तेमाल
अगर आप सर्दियों में बालों की देखभाल करने के लिए कई बार दूसरों के बताएं नुस्खों को अजमा लेते हैं तो पहली बात आपको यह समझनी होगी कि दूसरों के बताए नुस्खों पर न चलें क्योंकि जरूरी नहीं की दूसरे द्वारा अपनाया गया घरेलू नुस्खा आपके बालों पर कारगर साबित हो। बेहतर होगा अगर आप अपने बालों की गुणवत्ता को समझकर घरेलू नुस्खों को अपनाएं। इसके अलावा आए दिन तरह-तरह से घरेलू नुस्खों को अजमाने की भी गलती न करें।
शैंपू का इस्तेमाल
मौसम चाहें कोई भी हो बालों की सफाई के लिए शैंपू को अहम माना जाता है, लेकिन कभी-कभी इसमें गड़बड़ बालों को नुकसान पहुंचाती है। उदाहरण के लिए ठंड के मौसम में लोग कई बार ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल करते हैं या फिर हॉट शॉवर लेते हुए हेयरवॉश करते हैं। यह दोनों ही तरीके गलत हैं। अत्याधिक शैंपू या फिर हॉट शॉवर हेयरवॉश करने से बाल और स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खो जाता है, जिससे बाल रूखे हो जाते हैं।
गीले बालों से पहुंचेगा नुकसान
सर्दियों में गीले बाल आपके लिए कई समस्याओं का सबब बन सकते हैं क्योंकि ठंडी हवा आपके बालों में पानी जमने का कारण बनती है, जिसके कारण बालों में रूखापन और स्प्लिट एंड्स की समस्या हो सकती है। वहीं, अगर आप गीले बालों में कंघी कर लेते हैं तो इससे बालों का झड़ना तेज हो सकता है। इसलिए हमेशा पहले बालों को सूखने दें। उसके बाद ही बालों में कंघी करें ताकि बालों को कोई नुकसान न पहुंचे।
फैब्रिक का गलत चयन
बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए टोपी या फिर स्कार्फ आदि पहनते हैं, लेकिन अगर आप अपने बालों को किसी तरह का नुकसान होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फैब्रिक का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। उदाहरण के लिए ऊन और कॉटन आपके बालों के मॉइस्चर सोख लेते हैं, जिसके कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे फैब्रिक का चयन करें, जिसमें सिल्क लाइनिंग हो।