टैटू से जुड़े इन भ्रमों को सच मानते हैं लोग, जानिए इनकी सच्चाई
क्या है खबर?
शरीर पर टैटू गुदवाना फैशन का एक हिस्सा बन चुका है, लेकिन कई लोग शरीर पर टैटू गुदवाने से डरते हैं क्योंकि उनके मन में इससे जुड़े कई ऐसे भ्रम होते हैं जिन्हें वे सच मानते हैं।
वैसे टैटू गुदवाना है या नहीं, यह पूरी तरह से आपका व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन फिर भी यह जरूरी है कि आप इससे जुड़े भ्रम और उनकी सच्चाई पता हो।
चलिए फिर टैटू से जुड़े कुछ सामान्य भ्रम और उनकी सच्चाई जानते हैं।
#1
भ्रम- टैटू गुदवाने में एक बच्चे को जन्म देने जितना दर्द होता है
यह सिर्फ एक भ्रम है कि टैटू गुदवाने में एक बच्चे को जन्म देने जितना दर्द होता है और यह सच नहीं है।
बेशक टैटू गुदवाने के बाद थोड़ा दर्द और सूजन होती है, लेकिन यह सिर्फ उतना ही होता है जितना की आपको सनबर्न से प्रभावित त्वचा को खुजलने से हो सकता है।
हालांकि अगर टैटू गुदवाने के बाद काफी ज्यादा दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
#2
भ्रम- टैटू गुदवाने के बाद व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता
कई लोगों का ऐसा मानना है कि टैटू गुदवाने के बाद व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है, लेकिन यह सिर्फ एक भ्रम से ज्यादा और कुछ नहीं है। वास्तव में कोई व्यक्ति टैटू गुदवाने के बाद भी रक्तदान कर सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टैटू गुदवाने के लगभग छह महीने के बाद व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, लेकिन अगर उसे किसी तरह का संक्रमण है तो वह रक्तदान नहीं कर सकता है।
#3
भ्रम- रंग वाले टैटू को हटाया नहीं जा सकता
शायद यह सबसे आम भ्रम है कि रंग वाले टैटू को बिल्कुल भी हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन यह बात सच से कोसों दूर है।
हालांकि यह सच है कि कुछ रंगों से बने टैटू को हटाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन यह कहना गलत होगा कि इन्हें बिल्कुल भी नहीं हटाया जा सकता है।
हो सकता है कि आपको बाद में इसके हल्के निशान नजर आएं, लेकिन आप उन्हें कंसीलर की मदद से आसानी से छिपा सकते हैं।
#4
भ्रम- टैटू गुदवाने से एड्स या कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती हैं
टैटू से जुड़ा एक भ्रम यह भी है कि इसे गुदवाने से एड्स या कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
अगर आप किसी ऐसी जगह से टैटू गुदवाते हैं जहां पर स्टरलाइजेशन से लेकर हाइजीन तक का ख्याल रखा जाता है और हर बार फ्रेश सुई का इस्तेमाल किया जाता है तो आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसलिए हमेशा किसी अनुभवी टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू गुदवाएं।