छोटे बच्चों के पुराने कपड़ों का इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
बच्चों के कपड़ों के साथ कई तरह की यादें जुड़ी होती हैं, इसलिए उनके कपड़ों को यूं ही फेंकने का मन नहीं करता। हालांकि बच्चों के पुराने कपड़ों को बैग में भरकर रखने पर वे बहुत जगह घेरते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चों के इन पुराने कपड़ों का आखिर क्या किया जाए। चलिए फिर आज हम आपको बच्चों के पुराने कपड़ों को दोबारा इस्तेमाल के कुछ यूनिक तरीके बताते हैं।
चादर बनाएं
अगर आपके पास छोटे बच्चों के कई पुराने कपड़े हैं तो आप उनका इस्तेमाल करके एक डिफरेंट पैटर्न वाली रंग-बिरंगी चादर बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बच्चों के कई पुराने कपड़ों को इकट्ठा कर लें और फिर उन सभी को आपस में सिल लें। इसके साथ ही आप अपनी किसी पुरानी चादर पर बच्चों के पुराने कपड़ों से पैचवर्क करके उसे एक नया और खूबसूरत लुक भी दे सकते हैं।
सॉफ्ट टॉयज बनाएं
आप चाहें तो बच्चों के पुराने कपड़ों से उनके लिए सॉफ्ट टॉयज भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले टेडी बियर के आकार में कपड़े को डबल लेयर में काट लें। अब इस डबल लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रखें और इसे तीन तरफ से सिल लें। अब खुली तरफ से कपड़े में रुई भर दें और फिर इसे भी सिल दें। तैयार टेडी बियर पर प्लास्टिक की आंख और नाक चिपक दें।
पाउच या पोटली बैग बनाएं
अगर बच्चों के पुराने कपड़ों से पाउच या पोटली बैग भी बना सकते हैं। पाउच बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े पर पाउच का आकार बना दें और इसे डबल लेयर में काटने के बाद तीन तरफ से सिल लें। वहीं पोटली बैग बनाने के लिए कपड़े को चकोर आकार में डबल लेयर में काट लें और फिर इसकी तीन साइड को सिल लें। अब इसके खुले हिस्से को उल्टा करके इसके ऊपर डोरी लगा लें।
हेयर बैंड्स बनाएं
अगर आपके घर में कोई बच्ची है और उसे रंग-बिरंगे हेयर बैंड्स लगाना काफी पंसद है तो आप उसके लिए उसके पुराने कपड़ों से आकर्षक हेयर बैंड्स भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हेयर बैंड्स के आकार में एक कपड़े को डबल लेयर में काट लें और फिर इन दोनों लेयर्स को आपस में सिलकर हेडबैंड तैयार कर लें। यकीन मानिए इस तरह के रंग-बिरंगे और खूबसूरत हेयर बैंड्स बच्ची पर बहुत अच्छे लगेंगे।