Page Loader
बड़े काम आ सकते हैं बटनों से जुड़े ये हैक्स, जानिए

बड़े काम आ सकते हैं बटनों से जुड़े ये हैक्स, जानिए

लेखन अंजली
Apr 20, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

क्या आपने कभी बटनों को कपड़ों पर लगाने की बजाय किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल किया है? दरअसल, बटन आकार में भले ही छोटे होते हैं, लेकिन यह आपके बड़े काम आ सकते हैं और आप चाहें तो इनसे ज्वैलरी तक तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनसे अपनी किसी भी सामान्य सी चीज को एक नया लुक भी दे सकते हैं। चलिए आज बटनों के कुछ ऐसे ही अनोखे इस्तेमालों के बारे में जानते हैं।

#1

बटन की मदद से संभाले स्टड

अगर आप अक्सर इस बात से परेशान रहती हैं कि आपके छोटे-छोटे स्टड का एक हिस्सा खो जाता है तो आप बटन को बतौर एसेसरीज होल्डर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने स्टड की दोनों जोड़ी को बटन के छेद में लगाएं और बटन को अपने ज्वैलरी बॉक्स में रख दें। आप इसी तरह अपने सभी स्टड को रख सकती हैं। यकीनन इस टिप को अपनाने के बाद आपके स्टड कभी नहीं खोएंगे।

#2

बच्चों के काम आ सकते हैं बटन

हर उम्र के बच्चे अपने-अपने तरीके से बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटी उम्र के बच्चे, खासतौर से प्री-स्कूल के बच्चे, इनकी मदद से रंगों की पहचान करना सीख सकते हैं या फिर गिनती सीख सकते हैं। इसी तरह अन्य कई चीजें भी वे खेल-खेल में जान सकते हैं। वहीं अगर आपका बच्चा बड़ा है तो वह क्राफ्ट आइटम तैयार करते समय बटनों का इस्तेमाल कर सकता है।

#3

बटन से तैयार करें तरह-तरह की फैशन एसेसरीज

आप चाहें तो अलग-अलग आकार और रंग के बटनों से तरह-तरह की फैशन एसेसरीज भी बना सकते हैं। आप इनसे हेयरबैंड, ब्रेसलेट या नेकपीस आदि डिजाइन कर सकते हैं। अगर नेकपीस बनाने की बात करें तो इसके लिए एक काले धागे पर विभिन्न तरह के बटन चिपकाएं और इसे सूखने दें। इसके बाद जब चाहें तब इसे पहनें। इसी तरह बटनों से आप हाथ का ब्रेसलेट और हेयरबैंड भी बना सकते हैं।

#4

बटनों से बनाएं दीवार घड़ी

अगर आपके पास एक आकार के कई रंग-बिरंगे बटन हैं तो आप इनकी मदद से एक खूबसूरत दीवार घड़ी बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक गोल या फिर चकोर आकार के लकड़ी के टुकड़े पर बटनों को घड़ी के नंबर की तरह चिपकाएं और फिर इनके बीच में घड़ी की सुईयां और सेल लगाकर इसका इस्तेमाल करें। यकीनन इसे लगाने के बाद दीवार का लुक काफी यूनिक और खूबसूरत लगेगा।