
अगर इन स्टाइलिश टिप्स को करेंगी फॉलो तो हर लुक बन जाएगा ग्लैमरस
क्या है खबर?
चाहें महिलाएं एक हाउसवाइफ हों या फिर वर्किंग, सभी बस यहीं चाहती हैं कि आउटफिट और एक्सेसरीज के मामले में वे दूसरों से अव्वल नजर आएं। ऐसे में जहां कुछ महिलाएं अपने फैशन को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, वहीं कुछ महिलाओं का ड्रेसिंग सेंस बहुत सामान्य होता है।
अगर आप दूसरी तरह की महिलाओं में शामिल हैं तो आप कुछ आसान स्टाइलिश टिप्स अपना सकती हैं जिनसे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा। आइए ऐसे कुछ टिप्स जानते हैं।
#1
फैशनेबल दिखना है तो आउटफिट के रंग और साइज पर जरूर दें ध्यान
हर महिला का कॉम्प्लेक्शन अलग होता है जिस कारण कुछ रंग उन पर काफी अच्छे लगते हैं, वहीं दूसरे रंग उतने ज्यादा अच्छे नहीं लगते। इसलिए आप पर जो रंग बहुत अच्छे दिखते हैं, उन्हीं का चुनाव करें क्योंकि सही रंग के चुनाव से महिलाओं की पर्सनलिटी और भी ज्यादा इंप्रेसिव नजर आती है।
इसी तरह आप चाहें वेस्टर्न ड्रेस पहनें या एथनिक, फिटिंग का पूरा ध्यान रखें क्योंकि तभी आपका लुक सबसे स्टाइलिश नजर आ सकेगा।
#2
मिक्स एंड मैच करके इंट्रस्टिंग कॉम्बिनेशन क्रिएट करने की कोशिश करें
ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि फैशनेबल दिखने के लिए आप कोई आउटफिट खरीदने के लिए अपने बजट से ज्यादा खर्च करें। अगर आप चाहें तो अपने आउटफिट को मिक्स एंड मैच करके भी इंट्रस्टिंग कॉम्बिनेशन क्रिएट कर सकती हैं।
इसके लिए आपको लगातार एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत होगी। हमारा सुझाव है कि मिक्स एंच मैच करते हुए आप दो अलग-अलग कंट्रास्ट या रेंडम पैटर्न्स को भी साथ में पहन सकती हैं।
#3
आपको ग्लैमरस लुक देने में एक्सेसरीज भी निभाती है अहम भूमिका
स्टाइलिश दिखने के लिए आपकी एक्सेसरीज का भी दिलचस्प होना बेहद जरूरी है इसलिए अपनी पर्सनलिटी और आउटफिट के हिसाब से फैशनेबल इयरिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट, बेल्ट या बैग आदि का चुनाव करें। इससे आपका लुक ज्यादा आकर्षक बन जाता है।
लेकिन एक्सेसरीज का चुनाव करते हुए एक बात का जरूर ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें क्योंकि इससे आपका लुक स्टाइलिश दिखने की बजाय खराब लग सकता है।
#4
फैशनेबल दिखने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया करते रहें
फैशनेबल दिखने के लिए आपको लगातार कुछ न कुछ नया करने की जरूरत होती है, इसलिए आप आउटफिट के साथ-साथ उन चीजों पर ध्यान दें जिनसे आप अपने लुक को और बेहतर बना सकती हैं।
उदाहरण के लिए आप अपने हेयर स्टाइल में क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं या अपने फुटवियर्स में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसी तरह आप कई और भी नए प्रयोग कर सकती हैं जिन्हें फैशन में पसंद किया जा रहा हो।
#5
इन चीजों से मिल सकती है आपको फैशनेबल रहने की इंस्पिरेशन
फैशन के मामले में अपनी पसंद को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी तरफ से थोड़े प्रयास करने पड़ेंगे, जैसे- रोजाना कुछ प्रसिद्ध फैशन से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ना और फैशन शो में डिजाइनर्स किस तरह की ड्रेस पहनते हैं, इस बात का ध्यान रखना।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर चलते हुए भी आपको ऐसी बहुत सी महिलाएं नजर आ जाएंगी जिनसे आप ग्लैमरस लुक्स के लिए आइडियाज ले सकते हैं।
इससे आपको फैशन ट्रेंड्स को समझने में आसानी होगी।