
तकिये के पुराने कवर को न समझें बेकार, इन तरीकों से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
क्या है खबर?
अक्सर जब कोई चादर पुरानी हो जाती है या उस पर कोई जिद्दी दाग लग जाता है तो लोग न सिर्फ उस चादर को फेंक देते हैं बल्कि उसके तकिये के कवर को भी बेकार समझकर क्लीनिंग के कामों के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं।
हालांकि, अगर आपके पास ऐसे कुछ तकिये के कवर है तो आप उन्हें बेकार समझने की बजाय उनका कई यूनिक तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए आज कुछ ऐसे ही आसान तरीके जानते हैं।
#1
ग्रॉसरी बैग बनाएं
आप चाहें तो तकिये के पुराने कवर से ग्रॉसरी बैग बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले एक तकिये के कवर को लंबाई की तरफ से एक हिस्से की सिलाई खोल दें, फिर तकिये के ऊपरी हिस्से पर पुरानी टाइ से स्ट्रेप बनाएं।
आप चाहें तो इस बैग पर चेन भी लगा सकते हैं। ग्रॉसरी बैग तैयार करने के बाद आप इसका इस्तेमाल फल-सब्जियों से लेकर राशन का सामना लाने के लिए कर सकते हैं।
#2
चादर बनाएं
अगर आपके पास कई तरह के तकिये के पुराने कवर हैं तो आप उनका इस्तेमाल करके एक डिफरेंट पैटर्न वाली रंग-बिरंगी चादर बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले तकिये के सभी कवर को इकट्ठा कर लें, फिर उन सभी को आपस में सिल लें।
इसके अलावा, आप चाहें तो अपनी किसी पुरानी चादर पर तकिये के पुराने कवर से पैचवर्क करके उसे एक नया और खूबसूरत लुक भी दे सकते हैं।
#3
अपने पालतू के लिए बनाएं आरामदायक बिस्तरा
आप चाहें तो तकिये के पुराने कवर का इस्तेमाल करके अपने पालतू जानवर के लिए एक अच्छा सा आरामदायक बिस्तरा बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए अब जैसे ठंड का मौसम आ गया है तो ऐसे में आपकी तरह आपके पालतू जानवर को भी काफी ठंड लगती है।
इसलिए अगर आप उसका एक ऐसा बेड तैयार करना चाहते हैं, जिससे उसे गर्माहट भी मिले तो ऐसे में तकिये के पुराने कवर में रूई भरकर अपने पालतू का आरामदायक बिस्तरा बनाएं।
#4
डाइनिंग टेबल के लिए रनर करें तैयार
अगर डाइनिंग टेबल पर टेबल रनर रखे जाएं तो उससे घर की सजावट में चार-चांद लग जाते हैं।
वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के टेबल रनर आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप तकिये के पुराने कवर से ही टेबल रनर बना सकते हैं तो पैसे क्यूं खर्चना।
दरअसल, इनकी मोटाई भी टेबल रनर जितनी ही होती है इसलिए आप इन्हें बतौर टेबल रनर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।