खाने के अलावा इन कामों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं चावल
आमतौर पर चावलों का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी अन्य कई तरह से चावलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, चावल से जुड़े एक नहीं बल्कि कई बेहतरीन हैक्स हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है। आज हम आपको चावलों से जुड़े ऐसे ही कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे।
दूर करते हैं गंध
जब रसोई से अजीब गंध आने लगती है तो फिर इसमें काम करने का भी मन नहीं करता है। ऐसे में अगर आपके पास इतना वक्त नहीं है कि आप पूरी रसोई की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर सकें तो इसमें चावल आपके काम आ सकते हैं। अगर आप रसोई की अलमारी में चावल का एक कटोरा रख देंगे तो सारी गंध छूमंतर हो जाएगी क्योंकि चावल दुर्गंध को सोख लेते हैं।
मांसपेशियों को मिलेगा आराम
कई बार गलत तरीके से उठने-बैठने या ज्यादा वर्कआउट करने या मौसम में बदलाव के कारण मांसपेशियों में दर्द होने लगता है और समझ नहीं आता कि क्या करें। लेकिन अगर आप चाहें तो इस दर्द से राहत पाने के लिए चावलों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए गर्म पके हुए चावलों को मलमल के कपड़े के टुकड़े में बांधें और प्रभावित जगह पर लगाएं। यह जल्द ही आपके दर्द को छूमंतर कर देगा।
सुखाएं मोबाइल
अगर गलती से आपके मोबाइल में पानी चला गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस स्थिति में भी चावल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए पानी में गिरने के तुरंत बाद मोबाइल की बैटरी को हटा दें और किसी सूखे कपड़े से इसे पोंछ लें। इसके बाद मोबाइल को चावल के एक कंटेनर में एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने पर मोबाइल के अंदर से पानी हो जाएगा।
पकाएं फल
आमतौर पर धार्मिक त्योहारों के दौरान घर में कई सारे फल इकट्ठा हो जाते हैं। इस दौरान अगर आपको इनमें से कोई भी फल कच्चा नजर आता है तो आप उसे चावलों की मदद से आसानी से पका सकते हैं। फलों को जल्दी पकाने के लिए उन्हें चावल की टोकरी में रख दें और उन्हें ऊपर से भी चावलों से ढक दें। दरअसल, चावलों द्वारा रिलीज की जाने वाली गर्मी से फल जल्दी पक जाते हैं।