Page Loader
2021 में इन स्किन केयर ट्रेंड्स को जरूर करें फॉलो, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

2021 में इन स्किन केयर ट्रेंड्स को जरूर करें फॉलो, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

लेखन अंजली
Dec 17, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

त्वचा को स्वस्थ रखने और खूबसूरती को बरकरार रखने में स्किन केयर रूटीन एक अहम भूमिका अदा करता है। आजकल के लड़के और लड़कियां कई तरह के स्किन केयर ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं और त्वचा को इन्हीं ट्रेंड्स की मदद से खूबसूरत रखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2020 में शुरू हुए और 2021 में भी इनका धमाल जारी रह सकता है।

#1

बहुउपयोगी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

2021 में बहुउपयोगी स्किन केयर प्रोडक्ट्स (एक उत्पाद का कई तरह से इस्तेमाल करना) का बहुत अधिक चलन देखने को मिलेगा क्योंकि पिछले काफी समय से ऐसे प्रोडक्ट्स चलन में हैं। मॉइस्चराइजर एक ऐसा ही प्रोडक्ट है और इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने और फटी एड़ियों को ठीक करने समेत कई कामों के लिए किया जा सकता है। इसी तरह कई ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है।

#2

स्किन टोन के हिसाब से स्किन केयर

त्वचा के प्रकार के हिसाब से या फिर चेहरे के रंगत को ध्यान में रखकर ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है। 2020 में भी यही ट्रेंड रहा और आने वाले साल यानी 2021 में भी लोग इसी स्किन केयर ट्रेंड को फॉलो करेंगे क्योंकि त्वचा के प्रकार के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ त्वचा की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।

#3

सस्टेनबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स

सस्टेनबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स आजकल अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और इनकी बड़ी मांग है क्योंकि बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के त्वचा की देखभाल करने में ये काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होते हैं। दरअसल, सस्टेनबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए कई तरह के फलों, फूलों और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है और इस वजह से ये प्रोडक्ट्स 2021 में भी स्किन केयर ट्रेंड्स के टॉप पर रहेंगे।

#4

प्राकृतिक सौंदर्य से प्यार

कोरोना महामारी में लोगों ने जहां एक तरफ रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया, वहीं सौंदर्य के लिए भी प्राकृतिक चीजें ही चलन में रहीं। ये ऐसा समय रहा जब लोग प्राकृतिक सौंदर्य से प्यार करने लगे और ये ट्रेंड 2021 में भी बरकरार रहेगा क्योंकि बहुत सारे बड़े ब्रांड्स अब इस चीज पर जोर देने लगे हैं और वे सेल्फ-लव को बढ़ावा देते हैं।