ये संकेत मिलने लगें तो जल्द बदल दें अपने AC का फिल्टर
अगर फिल्टर खराब हो जाए तो इसके कारण AC घर की हवा को प्रभावित करने लगता है और आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने AC के फिल्टर को तुरंत बदल दें। हालांकि कई बार यह पता नहीं चलता कि हमें अपने AC का फिल्टर कब बदलना है। आइए आज आपको कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देते हैं जो बताते हैं कि AC के फिल्टर को तुरंत बदलने की जरूरत है।
AC सिस्टम में खराबी
अगर आपके AC की बॉडी अधिक गर्म हो जाती है या फिर इसमें से गर्म हवा निकलती है तो समझ जाइए कि AC के फिल्टर को बदलने का समय आ गया है। अगर आप इस समस्या पर समय रहते ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपके पूरे AC यूनिट को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके कारण आपको बाद में काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं या फिर AC को ही बदलना पड़ सकता है।
बिजली के बिल में वृद्धि
जब फिल्टर गंदा हो जाता है या फिर वह ठीक तरह से काम नहीं करता है तो इससे AC का एयरफ्लो डिस्टर्ब होने लगता है और इसे अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे अधिक ऊर्जा खर्च होती है। अधिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने का अर्थ है बिजली का बिल अधिक आना। इसलिए अगर आपका बिजली का बिल हमेशा से कहीं अधिक आ रहा है तो ऐसे में आपको अपने AC के फिल्टर को बदलने पर विचार करना चाहिए।
एलर्जी और सांस लेने की समस्याओं में वृद्धि
अगर AC वाले कमरे में रहने के कारण आपको बार-बार एलर्जी और सांस लेने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है कि इसके लिए आपके AC का फिल्टर जिम्मेदार हो। दरअसल, लगातार इस्तेमाल से इसमें गंदगी जमा हो जाती है जिससे आपको बार-बार एलर्जी की समस्या होती है। इसलिए समय-समय पर फिल्टर को साफ करते रहें और अगर सफाई के बाद भी आपको स्थिति में परिवर्तन नजर न आए तो फिल्टर को तुरंत बदल दें।
फर्नीचर पर धूल रहना
अगर AC के पास रखे फर्नीचर पर धूल रहती है तो समझ जाइए कि आपके AC का फिल्टर ठीक से काम नहीं कर रहा है और इसे बदलने की जरूरत है। इस बात का पता लगाने के लिए आप एक टेस्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए एक घंटे के लिए AC के सामने एक सफेद चादर लटका दें और अगर ये गंदी दिखने लगे तो समझ जाइए फिल्टर के कारण फर्नीचर गंदा हो रहा है। इसे तुरंत बदल दें।