फैशन टिप्स: गर्मियों में लड़के शॉर्ट्स पहनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
गर्मियों में लड़के जींस पहनना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि जींस पहनने में काफी गर्मी लगती है। गर्मी से बचने और कूल लुक के लिए लड़के शॉर्ट्स पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि शॉर्ट्स उन्हें कंफर्टेबल भी रखती है। खासकर, लॉकडाउन फैशन के लिए तो शॉर्ट्स से बेहतर क्या हो सकता है। लेकिन शॉर्ट्स कई प्रकार की होती हैं इसलिए इनके साथ क्या टिमअप करके पहनना अच्छा लगेगा, इस बारे में जान लें।
बरमूडा शॉर्ट्स
बरमूडा शॉर्ट्स (Bermuda Shorts) को वॉकिंग या ड्रेस शॉर्ट्स के नाम से भी जाना जाता हैं। आमतौर पर इन शॉर्ट्स की लेंथ घुटने से एक इंच ऊपर तक होती है और ये थोड़े लूज-फिटिंग वाली होती हैं। इस शॉर्ट्स के साथ हाफ शर्ट या टी-शर्ट को पहना जा सकती हैं। वहीं, अगर आप टी-शर्ट और शर्ट दोनों को टिमअप करके पहनना चाहते हैं तो बरमूडा शॉर्ट्स के साथ इस तरह की लेयरिंग करना एकदम बेस्ट है।
चिनो शॉर्ट्स
चिनो शॉर्ट्स (Chino Shorts) कॉटन से बने होते हैं जो गर्मी के मौसम में पुरुशों और लड़को को कूल रखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रखने में भी मदद करती हैं। इस तरह की शॉर्ट्स के साथ फुल स्लीव शर्ट की बांहों को फोल्ड करके पहनें। इसके अलावा, प्लेन टी-शर्ट भी पहन सकते हैं। लेकिन इसके साथ प्रिंटेड टी-शर्ट न पहनें। बरमूडा शॉर्ट्स की तरह इस शॉर्ट्स के साथ भी शर्ट और टी-शर्ट की लेयरिंग सही मानी जाती है।
कार्गो शॉर्ट्स
कार्गो शॉर्ट्स (Cargo Shorts) एक तरह से लूज बैगी शॉर्ट्स होते हैं। अगर आपको ज्यादा पॉकेट वाली शॉर्ट्स पहनना पसंद है तो कार्गो शॉर्ट्स आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है। लेकिन कार्गो शॉर्ट्स का चुनाव करते समय लेटेस्ट ट्रेंडिंग स्टाइल का ध्यान रखें, क्योंकि हर साल इसके ट्रेंडिंग कलर और डिजाइन आदि में बदलाव होता रहता है। इस तरह की शॉर्ट्स साथ आप टी-शर्ट या फ्लोरल शर्ट को टिमअप करके पहन सकते हैं।
ट्रंक शॉर्ट्स
वैसे तो ट्रंक शॉर्ट्स (trunk Shorts) को स्वीमिंग के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है लेकिन आजकल की लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह की शॉर्ट्स को पहना जा सकता है, क्योंकि यह भी गर्मी में आपको कूल रखने में मदद करेगीं। वहीं, अगर लॉकडाउन के बाद आपका समुद्र या नदी किनारे मस्ती करने का प्लान है तो इस तरह के शॉर्ट्स पहनें। ट्रंक शॉर्ट्स के साथ हमेशा स्लीवलेस टी-शर्ट ही पहनें।