सर्दियों में साबुन की जगह अलग-अलग स्किन टाइप पर इन घरेलू पैक का करें इस्तेमाल
आजकल हर लड़की नेचुरअल ब्यूटी पाना चाहती है, जिसके लिए वह अपनी त्वचा पर प्राकृतिक चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहती हैं, जिससे उसकी स्किन को कोई नुकसान न हो। इसी वजह से आप महंगे ऑर्गेनिक किस्म के साबुन या बॉडीवॉश को खरीदती होंगी। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताने जा रहे हैं, जिससे त्वचा में निखार और साथ ही ठण्ड के मौसम में त्वचा की परेशानियां भी दूर होगीं। आइए जानें।
नॉर्मल स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन नॉर्मल टाइप की है यानि न ज्यादा ऑयली है और न ही ज्यादा रुखी। तो उसके लिए आपको अपनी स्किन पर बेसन, मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर उसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें। फिर इस पैक को आप अपनी त्वचा पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद नहा लें। इससे आपकी स्किन पर ग्लो आने लगेगा। आप इस लेप का प्रयोग रोज़ भी कर सकती हैं।
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको फ्रूट वाले फेसपैक का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करना चाहिए। आप पपीते, सेब, पाइनएप्पल और तरबूज़ को मैश करके भी अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इन मैश किए गए फलों को अपनी त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर उसके बाद नहा लें। इससे आपको चेहरे पर ताज़गी महसूस होगी। अच्छे परिणाम के लिए इसका प्रयोग हफ्ते में तीन बार तो जरुर करें।
रुखी त्वचा के लिए
अगर आपकी स्किन ठण्ड के मौसम में रुखी हो जाती है तो उसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध लीजिए। फिर इस मिश्रण को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद 20 मिनट तक इस मिश्रण को अपने मुहं पर लगाएं और जब ये फेसपैक सूख जाएं तब उसके बाद आप मुँह धो लें, इससे आपकी स्किन पर काफी असर दिखेगा। इस मिश्रण को महीने में चार बार लगाएं।
स्किन पर साबुन की जगह क्या लगाएं?
1) किसी भी तरह के साबुन का इस्तेमाल न करें, ऐसे में शावर जेल का ही इस्तेमाल करें जो फ्रूट एस्सट्रैक्ट से बने हों। 2) चेहरे को पानी से धोने के बाद साबुन की जगह स्किन ब्राइटनिंग टोनर लगाएं। 3) ठण्ड के मौसम में स्किन को हफ्ते में दो-तीन बार मिंट स्किन टॉनिक से क्लीन करना चाहिए। इससे आपकी स्किन का ग्लो बना रहेगा और स्किन एलर्जी कभी नहीं होगी।