फिर से लौटा 90 के दशक वाले पफ स्लीव ब्लाउज का चलन, सिलवाएं ये आकर्षक डिजाइन
क्या है खबर?
90 के दशक में महिलाएं पफ स्लीव वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती थीं, जिन्हें उस दौर की अभिनेत्रियों ने मशहूर किया था।
यह चलन एक बार फिर जोरों-शोरों से वापसी कर रहा है और महिलाओं की अलमारी का हिस्सा बन रहा है।
आप भी इस ट्रेंड को अपनाने के लिए पफ स्लीव वाले ब्लाउज की ये 4 आकर्षक डिजाइन अपना सकती हैं, जो 90 के दशक से प्रेरित हैं।
इनके जरिए आप सुंदर दिखेंगी और आपकी साड़ी की शोभा बढ़ेगी।
#1
छोटी पफ स्लीव
अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ प्रिंटेड कपड़े वाला छोटी पफ स्लीव का ब्लाउज सिलवाएं। अपने ब्लाउज की बाजुओं के निचले हिस्से को सामान्य यानि सीधा ही रखें।
इसके ऊपर वाले हिस्से को फूला हुआ लुक दें, जिससे आपको किसी राजकुमारी जैसा महसूस होगा। आप अपने ब्लाउज की नेकलाइन को V या डीप रखवा सकती हैं।
छोटी पफ स्लीव वाला ब्लाउज गर्मी के लिए सबसे आदर्श रहेगा।
#2
प्लीट वाली पफ स्लीव
अगर आपको पफ स्लीव वाले ब्लाउज की डिजाइन को साधारण नहीं रखना है तो उसमें चुन्नटें यानि प्लीट्स सिल्वा लें।
ऐसा करने से आपका ब्लाउज सबसे अलग दिखाई देगा और आप सभी की तारीफें भी बटोर लेंगी। ब्लाउज की नेकलाइन बोट वाली रखवाएं और बाजुओं की हर एक प्लीट पर नग या मोती लगवा दें।
इस तरह का ब्लाउज आप सिल्क या ब्रोकेड जैसे कपड़ों से सिलवा सकती हैं। इसके जरिए आपको दक्षिण भारतीय लुक मिलेगा।
#3
नेट की पफ स्लीव
इन दिनों ऑर्गेंजा और टिश्यू कपड़े की साड़ियां सबसे प्रसिद्ध हो रही हैं, जिनके साथ पफ स्लीव वाले ब्लाउज सबसे शानदार लगते हैं।
आपको इन साड़ियों के साथ नेट के कपड़े वाली पफ स्लीव सिलवानी चाहिए। नेट जैसे पारदर्शी कपड़े लुक में चार चांद लगा देते हैं और किसी राजकुमारी जैसा लुक देते हैं।
नेट की पफ स्लीव सिलवाकर आप अपने लुक को विंटेज भी बना सकेंगी। यह कपड़ा गर्मी के मौसम के लिए भी सही रहेगा।
#4
लंबी पफ स्लीव
एक अलग लुक पाने की इच्छा रखने वाली महिलाएं लंबी पफ स्लीव वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके लिए साड़ी के साथ आए कपड़े से ब्लाउज सिलवाएं, लेकिन शिफॉन का कपड़ा लेकर उसकी बाजुएं अलग से सिलवाएं।
बाजुओं को पफी यानि फूला हुआ रखवाएं और उनके निचले हिस्से में छोटे-छोटे बटन लगवा दें। इन बटन की मदद से आप बाजुओं को कस भी सकेंगी।
इस डिजाइन को अपनाकर आप 90 के दशक की हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।