ट्रेंडिंग ऑउटफिट कलर कॉम्बिनेशन जो आपके हर लुक को अट्रैक्टिव बनाने में करेंगे मदद
क्या है खबर?
लड़कियां फैशन के मामले में हमेशा आगे रहना चाहती हैं, इसलिए उनको ट्रेंडिंग फैशन के हिसाब से चीजें खरीदने और पहनने का शौक होता है।
ऐसे में लड़कियों को आउटफिट डिजाइन के साथ-साथ ऑउटफिट कलर कॉम्बिनेशन पर जरूर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे हर लुक में हमेशा अट्रैक्टिव लगे।
इसलिए आज हम कुछ ऐसे ऑउटफिट कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल ट्रेंड में बड़ी शिद्दत से अपनी जगह बना चुके हैं।
आइए जानें।
#1
ग्रीन और येलो
यह कलर कॉम्बिनेशन आपके हर आउटफिट को ट्रेंडिंग दिखाने में मदद करेगा।
उदाहरण के लिए, आप येलो कलर की शर्ट या टी-शर्ट को ग्रीन कलर की जींस के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं। इसके अलावा, वन पीस के साथ ग्रीन कलर का स्कार्फ पहन सकती हैं।
गर्मी के मौसम यह आउटफिट कलर कॉम्बिनेशन आपको ट्रेंड में रखने के लिए काफी है, इसलिए हर लड़की की वार्डरोब में इस कलर के आउटफिट जरूर होने चाहिए।
#2
पेल ब्लू और पिंक
एक ही लुक से अक्सर लड़कियां बोर हो जाती हैं, जिस वजह से वे उन कपड़ों को नजरअंदाज करने लगती हैं, जिनके रंग उनको ट्रेंड में रख सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर लड़की की वार्डरोब में पेल ब्लू या पिंक कलर के एक-दो आउटफिट तो जरूर होते हैं जो इस साल ट्रेंड में छाए हुए हैं।
इस साल आप पेल ब्लू और पिंक कलर के आउटफिट को पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
#3
टेन और मरून
टेन और मरून कलर तो हर लड़की को ग्लैमरस लुक देने में मदद करते हैं यहीं साल नहीं बल्कि की पांच-छह सालों से यह आउटफिट कलर कॉम्बिनेशन ट्रेंड में छाया हुआ है।
इस वजह से हर लड़की की वार्डरोब में इन कलर के आउटफिट तो जरूर होने चाहिए।
पार्टी हो या कैजअुल या कूल लुक इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट आपके लिए एकदम बेस्ट है। अगर आपके पास इस कलर के आउटफिट नहीं है तो मौका मिलते ही खरीद लाएं।
#4
पर्पल और व्हाइट
हर मौसम में कलर कॉम्बिनेशन के ट्रेंड बदलते रहते हैं, लेकिन पर्पल और व्हाइट कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं हुआ है। इसी वजह से हर लड़की की वार्डरोब में इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट जरूर होने चाहिए।
आप चाहें तो इन कलर में रेगुलर टीशर्ट, सिंपल टॉप, लॉन्ग ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस आदि को अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ये आपको एक परफेक्ट, कैजुअल और स्मार्ट लुक देने और ट्रेंड में रखने में मदद करेंगे।