
ऑनलाइन डेटिंग को खुद के लिए न बनने दें खतरा, इन बातों पर दें खास ध्यान
क्या है खबर?
आजकल ऑनलाइन का जमाना है। घर की शॉपिंग से लेकर जीवनसाथी चुनने तक में हर कोई इंटरनेट की मदद लेता है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट ने दुनिया को उंगलियों पर समेट दिया है जिसके चलते ब्लाइंड डेट और ऑनलाइन डेटिंग के चलन को भी काफी बढ़ावा मिला है।
यह देखने और सुनने में भले ही रोमांचक लगे लेकिन वास्तव में ऑनलाइन डेटिंग करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।
आइए जानें।
#1
अपने द्वारा चुने हुए शख्स के बारे में कर लें अच्छी रिसर्च
एक बात हमेशा याद रखें कि ऑनलाइन दुनिया में बाहरी तौर पर देखने में सबकुछ अच्छा लगता है लेकिन वास्तव में वही सच हो, यह जरूरी नहीं है।
इसलिए अगर आपको ऑनलाइन कोई अच्छा लग रहा है और आप उसे डेट करना चाहते हैं तो उससे पहले उस शख्स के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
इसके लिए आप अलग-अलग सोशल साइट्स की मदद ले सकते हैं क्योंकि आजकल लोग कई साइट्स पर मौजूद होते हैं।
#2
अपने द्वारा चुने हुए शख्स की परखें तस्वीर
कुछ लोग सोशल साइट्स पर किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की फोटो लगा लेते हैं जिससे पता नहीं लग पाता कि वास्तव में वह व्यक्ति कौन है।
इस उलझन को सुलझाने के लिए किसी की बातों से उस पर भरोसा न करें बल्कि उससे खुद की तस्वीर साझा करने के लिए कहें।
इससे आपको दो लाभ होंगे कि आपको पता चल जाएगा कि वह व्यक्ति देखने में कैसा है और वह आपकी उम्मीदों से कितना मेल खाता है।
#3
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान रहें फ्रैंक
आमतौर पर ऑनलाइन डेटिंग के दौरान दोनों व्यक्ति एक-दूसरे की बातों पर ही भरोसा करते हैं इसलिए कभी भी झूठ का सहारा न लें।
आप अपने द्वारा चुनें हुए शख्स को लेकर जो भी महसूस करें, उसके साथ फ्रैंक होकर सारी बातें साझा करें।
रिश्ते की शुरूआत में दो लोग एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से अधिक जुड़े नहीं होते इसलिए अगर उस समय सच्चाई के साथ सारी बातें की जाएं तो बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
#4
शुरुआत में बस उतनी जानकारी दें जितनी आवश्यक हो
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान खुद की सुरक्षा एक बेहद महत्वपूर्ण और गंभीर विषय है इसलिए किसी भी शर्त पर इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
अगर आप किसी को पसंद करने लगे हैं तो बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें।
पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से जान लें। इसी के साथ अपनी दोस्ती की भी कुछ सीमाएं तय करें।
इसके अलावा जहां तक संभव हो खुद की और अपने परिवार की निजी जानकारी साझा करने से बचें।