पुरानी टाई को न समझें बेकार, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
पुरुष हो या महिला, हर कोई प्रोफेशनल लुक के लिए टाई का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आमतौर पर ऑफिस जाने वाले लोगों के घरों में आपको टाई का एक बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। लेकिन एक समय के बाद टाई पुरानी नजर आने लगती है, जिसके कारण ऑफिस में उसे पहनने का मन नहीं करता। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी टाई को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
हैंडबैग या पाउच बनाएं
अगर आपके पास 08-10 पुरानी टाई हैं तो आपका उनका इस्तेमाल करके एक मिडियम साइज हैंडबैग तैयार कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास एक ही पुरानी टाई है तो ऐसे में आप उससे मोबाइल कवर या पैसे रखने का एक छोटा पाउच बना सकते हैं। टाई से हैंडबैग बनाने के लिए 08-10 टाई को एकसाथ साइज से स्टिच करें, फिर इसे हैंड बैग का आकार देकर ऊपर की तरफ चेन लगाएं और किनारों और नीचे की तरफ पाइपिन करें।
डाइनिंग टेबल के लिए बनाएं रनर
अगर डाइनिंग टेबल पर टेबल रनर रखे जाएं तो उससे घर की सजावट में चार-चांद लग जाते हैं। वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के टेबल रनर आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके पास 15-20 पुरानी टाई हैं तो उनसे आप अपनी डाइनिंग टेबल के लिए एक टेबल रनर बना सकते हैं। टेबल रनर बनाने के लिए सबसे पहले 15-20 पुरानी टाई को एकसाथ साइड से स्टिच करें, फिर उसे बतौर टेबल रनर इस्तेमाल करें।
घर की सजावट के लिए तैयार करें रग
अगर आपके घर में पुरानी टाई ज्यादा इकट्ठी हो गई हैं तो आप उन्हें घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंग वाली पुरानी टाई ले लें और उन्हें लंबाई में एक-दूसरे से जोड़कर और तीन अलग-अलग रस्सियां बना लें। अब उन्हें चोटी की तरह गूंथते जाएं। इससे आपको एक लंबा ब्रेडेड पैटर्न मिलेगा। इसके बाद इसे सेंटर से जोड़ना शुरू करें और धीरे-धीरे लपेटते हुए सिलकर रग तैयार कर लें।
पर्दों को बांधने के लिए करें इस्तेमाल
आमतौर पर घर के खिड़की-दरवाजों को सजाने के लिए पर्दों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अक्सर या तो पर्दे पूरी तरह खुले हुए होते हैं या फिर उन्हें पूरी तरह किनारे कर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप पर्दों को सिर्फ आधा ही खुला रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पर्दों को बीच में से बांधना होगा। ऐसा करने के लिए आप पुरानी टाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।