कार में अपने पालतू कुत्ते को न छोड़ें अकेला, हो सकता है खतरनाक
अगर आप अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए कार की सवारी कराते हैं तो आज हमारे द्वारा बताई जाने वाली कुछ बातें आपके पालतू कुत्ते की सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई ऐसे कुत्ते होते हैं जिन्हें कार का तापमान बिल्कुल भी सूट नहीं करता और इससे उनकी जान तक को खतरा हो सकता है। चलिये फिर जानते हैं इससे संबंधित कुछ अहम बातें ताकि आपका कुत्ता सुरक्षित रहें।
अकेला महसूस करता है कुत्ता
अगर आप अपने पालतू कुत्ते को पार्क की हुई कार में छोड़ देते हैं तो इससे आपका कुत्ता अकेला महसूस करने लग जाता है। कुत्ते जब खुद को अकेला महसूस करते हैं, तब न सिर्फ उनके मानसिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसलिए जब कभी भी आपको कार से किसी लंबी जर्नी के लिए जाना हो तो कुत्ते को घर पर ही किसी की निगरानी में छोड़कर जाएं।
कार के तापमान का कुत्ते पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव
काफी देर चलाने के बाद जब कार को पार्क किया जाता है तो वह बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है और अगर उसमें कुत्ते को छोड़ दिया जाए तो उनकी हार्ट स्ट्रोक के कारण मौत हो सकती है। यहां तक कि हल्की धूप में भी कार का तापमान बेहद अधिक हो सकता है। इसलिए अगर आपको पूरा दिन किसी काम के लिए कार में जाना हो तो अपने कुत्ते को घर पर ही छोड़ कर जाएं।
दुर्घटना की स्थिति हो सकती है उत्पन्न
इसके अलावा खड़ी कार में दुर्घटना की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है जो कि आपके कुत्ते के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, जैसे एयर कंडीशनर खराब होने पर जहरीली गैस निकलना। इस स्थिति में भी आपके कुत्ते की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा एक बड़ा और शक्तिशाली कुत्ता कभी भी विचलित हो सकता है और अपना पैर कार के गीयर पर मार सकता है जिससे दुर्घटना हो सकती है।
चलती कार के दौरान भी कुत्ते का ध्यान रखना है जरूरी
पार्क की हुई कार के साथ-साथ आपको अपने कुत्ते का ध्यान चलती कार के दौरान भी रखना चाहिए। कभी भी चलती कार की खिड़की से कुत्ते को मुंह बाहर न निकालने दें क्योंकि अगर कुत्ता बाहर देखेगा तो हो सकता है पीछे से आ रही कार उसे टक्कर मार दे और दुर्घटना हो जाए। इसके अतिरिक्त अगर आपका कुत्ता गर्म महसूस कर रहा हो तो कार के AC की स्पीड और ज्यादा बढा दें।