
निखार पाने के लिए ये तरीके अपनाएं ऑयली त्वचा वाले लोग, जल्द दिखेगा असर
क्या है खबर?
ऑयली त्वचा वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है जिनके कारण चेहरे का निखार धीरे-धीरे कम होता चला जाता है। इसलिए ऐसी त्वचा वाले लोगों के लिए एक सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है।
आज हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके ऑयली त्वचा वाले लोग न सिर्फ त्वचा संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं, बल्कि उनकी त्वचा पर निखार भी आएगा। चलिए जानते हैं।
#1
ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय इस बात का रखें ध्यान
जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उनको अपने लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उदाहरण के लिए ऑयली त्वचा वालों को जेल और वॉटर बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
वहीं जब भी आप मार्केट से कोई प्रोडक्ट खरीदें तो सबसे पहले चेक करें कि कहीं वह क्रीम बेस्ड तो नहीं है क्योंकि क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स त्वचा को और भी ज्यादा ऑयली बना देते हैं।
#2
नाइट स्किन केयर रूटीन भी है जरूरी
ऑयली त्वचा वाले बहुत से लोग सिर्फ मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को ही फॉलो करते हैं जो कि त्वचा का आधा-अधूरा ध्यान रखने के बराबर है।
इसलिए ऐसी त्वचा वालों को मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन के साथ-साथ नाइट स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना चाहिए।
इसके लिए स्किन केयर रूटीन की CTM पद्धति यानी क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को अपनाएं। ऑयली त्वचा वाले लोगों को हमेशा वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
#3
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होगा लाभदायक
ऑयली त्वचा वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये न सिर्फ त्वचा के अतिरिक्त तैलीय प्रभाव को कम करने में मदद करती है बल्कि कील-मुंहासों का उपचार करने में भी सहायक हो सकती है।
ऑयली त्वचा वाले लोगों को घर पर ही मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और एलोवेरा जेल से तैयार फेसपैक जरूर लगाना चाहिए। इस फेसपैक को हफ्ते में कम से कम तीन दिन लगाया जा सकता है।
#4
जरूर करें एक्सफोलिएट
ऑयली त्वचा वाले लोगों के चेहरे के रोम छिद्र बड़े होते हैं और उनमें गंदगी फंसने के कारण कील-मुंहासे होने लगते हैं। इसलिए अगर ऐसी त्वचा वाले लोग समय-समय पर चेहरे को एक्सफोलिएट करते रहेंगे तो उनको मुंहासों की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए शहद और चीनी की मदद से घर पर ही एक स्क्रब तैयार किया जा सकता है। यकीनन इससे ऑयली त्वचा पर अलग निखार आएगा।