हर महिला की पास जरूर होनी चाहिए इन शेड्स की नेल पॉलिश
नेल पॉलिश महिलाओं के नाखूनों को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करती है, इसलिए हर महिला के पास यह जरूर होती है। हालांकि, आजकल मार्केट में कई तरह के शेड्स में नेल पॉलिश मौजूद हैं, इसलिए अधिकतर महिलाएं इसे खरीदते समय इस सोच में पड़ी रहती है कि कौन-सा शेड लें। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी नेल पॉलिश के बारे में बताते हैं, जो हर महिला के पास जरूर होनी चाहिए।
रेड नेल पॉलिश
नेल पॉलिश के रेड शेड को सदाबहार माना जाता है क्योंकि इससे रंगे नाखून हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। अगर आपका स्किन टोन ज्यादा फेयर है तो आप बेरी रेड शेड की नेल पॉलिश का चयन करें। यकीन मानिए इस तरह की टोन वाली महिलाओं पर यह रेड शेड ज्यादा सूट करेगा। वहीं, जिनकी स्किन टोन थोड़ी डार्क है उन्हें ब्रिक और रस्ट कलर वाली रेड शेड नेल पॉलिश चुननी चाहिए।
पिंक नेल पॉलिश
रेड नेल पॉलिश की तरह पिंक शेड की नेल पॉलिश भी हर तरह के आउटफिट पर जचती है। इसके अतिरिक्त, अधिकतर ब्यूटी पार्लर इस रंग को मैनीक्योर करने के बाद नाखूनों पर लगाने के लिए चुनते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आजकल मार्केट में कई तरह के पिंक शेड वाली नेल पॉलिश मौजूद हैं, जिसे आप अपनी पसंद और त्वचा के रंग के अनुसार चुन सकते हैं।
न्यूड नेल पॉलिश
आजकल न्यूड नेल पॉलिश शेड काफी ट्रेंड में है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि न्यूड नेल पॉलिश को लगाने से आपके नाखून अजीब नजर न आए तो न्यूड नेल पॉलिश का चयन अपने अंडरटोन के हिसाब से करें। वहीं, आप अपने जॉब इंटरव्यू या फिर फॉर्मल आउटफिट के लिए भी इस नेल पॉलिश शेड को अपने नाखूनों के लिए चुन सकती हैं क्योंकि इससे नाखून काफी खूबसूरत लगते हैं और इस शेड से हाथ भी चमकते हैं।
डार्क शेड की नेल पॉलिश
हर महिला के पास डार्क शेड की नेल पॉलिश का होना भी जरूरी है क्योंकि इससे नाखूनों को ग्लैमरस लुक मिलता है। आप डार्क शेड की नेल पॉलिश के लिए ब्लैक, वाइन, मैरून या फिर डार्क बेरी शेड की नेल पॉलिश का चयन कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप डार्क शेड की नेल पॉलिश को मैट में चुनती हैं तो उससे पहले अपने नाखूनों पर एक लेयर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की लगा लें, इससे आपके नाखून खूबसूरत लगेंगे।