फैशन सेंस को लेकर काफी स्टाइलिश हैं मौनी रॉय, देखिए उनके बेस्ट लुक
टीवी में तहलका मचाने के बाद बॉलीवुड पहुंची अभिनेत्री मौनी रॉय यहां भी अपने अभिनय के जरिए तहलका मचा रही हैं। अभिनय के अलावा मौनी अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश आउटफिट के जरिए सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। उनकी हर आउटिंग एकदम लेटेस्ट फैशन के मुताबिक होती है। इंटरनेट पर मौनी रॉय के कुछ लुक हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसे में मौनी के कुछ आकर्षक लुक पर गौर फरमाना तो बनता है।
वाइट गोल्ड सिल्क साड़ी
एक बार मौनी ने वाइट गोल्ड कलर साड़ी पहनी थी। वाइट गोल्ड कलर की इस सिल्क साड़ी को मौनी ने रेड कलर की स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज के साथ टीमअप कर पहना था। मौनी के लुक का हाइलाइट था उनका पोल्की चोकर नेकलेस, कानों के राउंड इयररिंग्स और हेयर स्टाइल के तौर पर सीधे मांग वाला जुड़ा। अगर आप सोचती हैं कि प्लेन साड़ी बोरिंग होती है तो मौनी की इस तस्वीर को देखकर आपकी सोच बदल ही गई होगी।
मस्टर्ड येलो गाउन
मौनी ने एक खूबसूरत मस्टर्ड येलो गाउन भी पहना था। यह गाउन एक बैकलेस गाउन था, जिसमें मौनी बेहद हॉट लग रही थीं। मौनी के इस बैकलेस गाउन में वर्क वाली फुल स्लीव्ज भी अटैच्ड था। इस गाउन के साथ मौनी ने मेकअप के तौर पर गालों को हाईलाइट और न्यूड लिपस्टिक में लगा रखी थी। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग के साथ स्ट्रेट करके स्लीक लुक दिया हुआ था।
ब्लैक शरारा
मौनी की इस तस्वीर पर नजर डालेंगे तो उन्होंने ब्लैक लॉन्ग टॉप संग ब्लैक शरारा और नेट के दुपट्टे के साथ पहना रखा है। साथ ही इस आउटफिट के आकर्षक बनाने के लिए मौनी ने बड़ी-बड़ी ईयररिंग्स पहन रखे हैं और हेयर स्टाइल के तौर पर उन्होंने फ्रंट ब्रेड करके बालों को खुला रखा हुआ है। अगर आपको ब्लैक कलर काफी पसंद है तो किसी भी पार्टी के लिए आप मौनी रॉय के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
ब्लैक नेट कवर स्कर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप
मौनी एक बार ब्लैक नेट कवर स्कर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप पहने नजर आई थीं। मौनी के इस लुक ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था। मौनी ने अपने लुक को संपूर्ण करने के लिए मेकअप के रूप में पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। साथ ही हेयर स्टाइल में बालों खुला रखा हुआ था। मौनी का यह लुक किसी गेट टुगेदर पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।