किसी रेस्टारेंट या बड़े कार्यक्रमों में जाने से पहले जान लें ये बेसिक टेबल मैनर्स
अगर आप किसी रेस्टारेंट या बड़े कार्यक्रमों में डिनर या लंच करने जाते हैं, तो इस दौरान आपको टेबल मैनर्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन मैनर्स का ख्याल नहीं रखना आपकी इमेज को झटका पहुंच सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ कॉमन टेबल मैनर्स बताएंगे, जिन्हें आप तो फॉलो करें ही और साथ में अपने बच्चों को भी अभी से इनकी ट्रेनिंग देना शुरू कर दें, ताकि बड़े होने तक उनमें यह आदत आ जाए। आइए जानें।
टेबल नैपकिन्स का इस प्रकार करें इस्तेमाल
जब आप अपनी टेबल पर पहुंच जाएं, तो टेबल पर रखा नैपकीन उठाएं और अपनी गोद में रख लें। अगर यह नैपकीन आकार में छोटा है तो आप इसे पूरी तरह से फैलाकर गोद में रखें, लेकिन अगर यह आकार में बड़ा है तो इसे ऐसे ही गोद में रख लें। साथ ही खाना खत्म होने के बाद नैपकीन का इस्तेमाल अपने होठों को साफ करने के लिए करें, मगर इसे तौलिया समझकर चेहरा और नाक साफ न करें।
कैसे करें कटलरी का इस्तेमाल?
नैपकिन्स के बाद बारी आती है कटलरी के इस्तेमाल की। तो आपको बता दें कि चाकू और फोर्क (कटलरी) को पकड़ने का भी एक तरीका होता है, बस इसके लिए आपको अमेरिकन स्टाइल फॉलो करते हुए अपने दाएं हाथ में छुरी और बाएं हाथ में कांटा पकड़ना होगा। इतना ही नहीं, खाना खाने के बाद कटलरी रखने का भी नियम होता है। इसलिए जब आपका खाना खत्म हो जाएं, तो कटलरी को एक-दूसरे के समानांतर प्लेट में तिरछा रख दें।
इस खाद्य शिष्टाचार को भी जरूर करें फॉलो
अगर आपकी टेबल पर खाना सर्व होने लगा है तो एकदम से खाना शुरू न करें, बल्कि जब पूरी तरह से खाना सर्व हो जाएं, तब अन्य लोगों के साथ खाना शुरू करें। इसके अलावा अगर कोई चीज टेबल पर आप से दूर रखी है तो उसे झुककर उठाने की बजाय किसी अन्य से आग्रह कर उसे मांगें। साथ ही ध्यान रखें कि खाना खाते समय मुंह से आवाज न निकालें।
टेबल मैनर्स टिप्स को भी जरूर करें फॉलो
1) भोजन करते समय कभी भी अपने फोन का उपयोग न करें। 2) अपने मुंह को खुला रखकर न चबाएं। 3) मेज पर अपनी कोहनियां न रखें। 4) अपने भोजन को चखने से पहले कभी भी नमक या काली मिर्च न डालें। 5) कभी भी गर्म भोजन का सेवन न करें। 6) खाने के बीच में पानी न पिएं। 7) अगर आप किसी के साथ डिनर या लंच के लिए गए हैं, तो उनसे बातचीत करने की कोशिश करें।