बालों को मजबूत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर
व्यस्त जीवनशैली के चलते ज्यादातर लोग अपने बालों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है, जिस वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन बालों की खोई चमक और मजबूती वापिस लाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल मददगार हो सकता है। बाजार में उपलब्ध तमाम हेयर कंडीशनर केमिकल्स युक्त होते हैं जो बालों को खराब कर देते हैं। इसलिए आज हम आपको प्राकृतिक तरीके से हेयर कंडीशनर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानें।
केले से बना कंडीशनर
सबसे पहले एक मध्यम आकार के बाउल में एक केले को अच्छे से मैश कर लें। अब बाउल में एक बड़ा चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस मिश्रण को सिर पर लगाएं और फिर शावर कैप पहनने के आधे घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद जब यह मिश्रण बालों से पूरी तरह निकल जाए तो उसको शैंपू से धो लें।
चायपत्ती कंडीशनर
अगर आपके घर में ब्लैक या ग्रीन टी उपलब्ध है तो आप उसका इस्तेमाल करके भी नैचुरल हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं।ट बस इसके लिए आपको एक कप पानी में दो छोटे चम्मच चायपत्ती डालकर उबाल लें। जब यह अच्छे से उबल जाएं तो उसमें पुदीने की कुछ पत्तियां डालकर फिर उबाल लें। इसके बाद पानी को छानकर पानी ठंड़ा करके उसका इस्तेमाल शैंपू करने के बाद बालों में करें। इससे बालों में जल्द चमक आती है।
एप्पल साइडर विनेगर कंडीशनर
एप्पल साइडर विनेगर की मदद से भी नैचुरल हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक बाउल में एक कप पानी के साथ दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को अच्छे से मिलाना है। इसके बाद इस मिश्रण से अपने बालों को धोकर शैंपू से धो लें। इसके बाद ठंडे पानी से एक बार फिर बाल धो लें। इस उपाय के इस्तेमाल से बाल नैचुरल तरीके से मजबूत और सिल्की होते हैं।
नारियल तेल कंडीशनर
एक कटोरी में आवश्यकतानुसार नारियल तेल और दो बड़े चम्मच शहद डालकर इसको थोड़ा गर्म कर लें। अब मिश्रण को ठंडा करके बालों पर लगाएं। फिर आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें।