Page Loader
गणेशोत्सव की हुई शुरुआत, बाप्पा को खुश रखना चाहते हैं तो न करें ये तीन काम

गणेशोत्सव की हुई शुरुआत, बाप्पा को खुश रखना चाहते हैं तो न करें ये तीन काम

लेखन अंजली
Sep 03, 2019
06:18 pm

क्या है खबर?

गणेश चतुर्थी का अगाज हो चुका है। उमंग से भरे इस त्यौहार की खास रौनक महाराष्ट्र मे देखने को मिलती है। मान्यता ये है कि जो व्यक्ति, बप्पा की विधि विधान से पूजा करता है तो बप्पा उसकी समस्त परेशानियों का निवारण कर देते हैं। इसलिए, इस उत्सव पर लोग गणेश जी को खुश करने के लिए कुछ न कुछ उपाय अपनाते हैं, लेकिन आपके ये तीन काम बप्पा को नाराज़ कर सकते है। आइए जानें।

#1

सफेद फूल न चढ़ाएं

सफेद फूल का संबंध चन्द्रमा से होने के कारण गणेश जी को नहीं चढ़ाया जाता है। चाँद ने गणेश जी को देखकर उपहास किया था जिसे गणेश जी ने रुष्ट होकर चंद्रमा को श्राप दिया था। गणेश पुराण के अनुसार गणेश जी को लाल फूल प्रिय है इसलिए गणेश जी की पूजा लाल फूलों से ही करनी चाहिए। गणेश जी ऊर्जा व उत्साह के प्रतीक है इसलिए उनकी पूजा के लिए उत्साहवर्धक रंग व सामग्री का इस्तेमाल ही करना चाहिए।

#2

काले या नीले रंग के कपड़े न पहने

जिस तरह से शुभ कार्यों में हर बात का ध्यान रखा जाता है ठीक उसी प्रकार बप्पा के आगमन में सब बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि जितनी चाहे उतनी विधि-विधान से पूजा कर लो, लेकिन पूजा करते समय काले या नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करते समय काले या नीले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। इस कार्य से बप्पा नाराज हो सकते हैं।

#3

गणेश पूजा में तुलसी का उपयोग वर्जित

गणेश पुराण के अनुसार तुलसी ने गणेश जी की तपस्या भंग कर दी थी और वह उन पर मोहित हो गई थी। तुलसी ने गणेश जी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन गणेश जी ने विवाह से इंकार कर दिया और कहा कि वह ब्रह्मचारी हैं। इसके क्रोधित होकर तुलसी ने गणेश जी को श्राप दिया, जिसके बाद में गणेश जी के दो विवाह हुए। इसलिए गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्ते चढ़ाना वर्जित है।