पांच हजार रुपये में पूरे ठाठ-बाट से बिता सकते हैं भारत की इन जगहों पर छुट्टियां
क्या है खबर?
घूमने का शौक तो सभी रखते हैं, लेकिन हर समय घूमना हर किसी के लिए संभव नहीं है।
अक्सर यह भी देखा गया है कि कई लोग बजट के कारण कहीं घूमने नहीं जा पाते हैं, लेकिन भारत में कई ऐसी जगह हैं, जहां आपका बजट नहीं बिगड़ेगा।
इसलिए आज हम आपको भारत की चार खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ पांच हजार रुपये खर्च करके सुहाने सफर का आनंद ले सकते हैं।
आइए जानें।
#1
लैंसडाउन
यह खूबसूरत जगह उत्तराखंड में स्थित है।
दिल्ली से इस हिल स्टेशन तक पहुंचने का किराया 1,000 रुपये से भी कम है।
लैंसडाउन जाने के लिए आपको कोटद्वार जाना होगा और उसके बाद लैंसडाउन के लिए आपको टैक्सी करनी होगी।
कोटद्वार से लैंसडाउन की दूरी महज 50 किलोमीटर है। तकरीबन एक घंटे का यह सफर खूबसूरत कुदरती नज़ारों के चलते बेहद यादगार बन जाएगा।
यहां पर अच्छे होटल 700-800 रुपये प्रति रात के हिसाब से मिल जाएंगे।
#2
कसोल
यह जगह हिमाचल प्रदेश में स्थित है।
यदि आप ट्रेन से जाना चाहें तो 500 रुपये में स्लीपर का टिकट आसानी से मिल जाएगा। यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सभी कुछ मिलेगा।
यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, तो बहुत अच्छे होटल्स भी आपको 500 से 700 रुपये में प्रति रात के हिसाब से मिल जाएंगे।
अगर आप इस जन्नत का असली मजा लेना चाहते हैं, तो अक्टूबर से दिसंबर के बीच इस जगह पर घूमने जरुर जाएं।
#3
ऋषिकेश
कुदरती खूबसूरती से भरपूर इस जगह का नाम है ऋषिकेश।
अगर आप बस से ऋषिकेश आते हैं, तो किराया तकरीबन 200 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक हो सकता है।
इसके अलावा अगर आप ट्रेन से यहां तक का सफर तय कर रहे हैं, तो तकरीबन 100 रुपये से 500 रुपये के बीच किराया लगेगा।
साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा बहुत अच्छे होटल्स में रूम 500 से 700 रुपये में मिल जाएंगे।
#4
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश वैसे ही पर्यटक राज्य है, क्योंकि यहां शिमला, कुल्लू-मनाली जैसी खूबसूरत जगहों के साथ-साथ धर्मशाला भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमना आपके लिए एक यादगार अनभुव हो सकता है।
यह जगह दिल्ली से तकरीबन 475 किलोमीटी की दूरी पर है।
इसके अलावा यहां पहुंचने के लिए बस व ट्रेन का किराया 500 रुपये से 1,000 रुपये तक लग सकता है।
साथ ही यहां पर अच्छे होटल 700-800 रुपये प्रति रात के हिसाब से मिल जाएंगे।
जानकारी
नोट!
इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग और बजट की जानकारी दिल्ली और आसपास के इलाकों के हिसाब से साझा की गई है। यदि आप किसी और जगह से आ रहे हैं, तो यह बजट लागू नहीं होगा, जिसके कारण संभावित खर्चे में बदलाव संभव है।