जानिए मानसून में होने वाले वायरल बुखार और डेंगू के बुखार के बीच का अंतर
मानसून के दौरान कई संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि इस मौसम में नमी काफी बढ़ जाती है। बढ़ती नमी और जगह-जगह जलजमाव कीटाणु, बैक्टीरिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण देता है। इसलिए मानसून में वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में वृद्धि देखने को मिलती है। आइए आज मानसून और डेंगू के बुखार के बीच का अंतर जानें ताकि समय रहते समस्या का उपचार हो सके।
मानसून और डेंगू के बुखार का कारण
मानसून का बुखार आमतौर पर बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है। दूसरी ओर, डेंगू एक संक्रमण है और यह मादा ऐडीज ऐजिप्टी मच्छरों द्वारा फैलता है, जो दिन के समय मनुष्यों को अपना शिकार बनाता है। एक संक्रमित मच्छर अपने 3-4 हफ्ते के पूरे जीवनकाल में अनगिनत लोगों को काटकर उन्हें बीमार कर सकता है। हालांकि, दोनों समस्याओं के कुछ लक्षण एक जैसे लगते हैं, जिसमें बुखार और थकान शामिल हैं।
मानसून और डेंगू के बुखार के लक्षण
मानसून के बुखार के लक्षणों में सर्दी-खांसी, सिरदर्द और थकान शामिल होती है, जबकि डेंगू में मच्छर के काटने के 4-5 दिन बाद लक्षण दिखने शुरू होते हैं, जो एक हफ्ते या इससे ज्यादा समय रह सकते हैं। बता दें कि डेंगू होने पर तेज बुखार के साथ पेट में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी लगना, ग्रंथियों में सूजन, हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द समेत त्वचा पर लाल चकत्ते होना जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं।
डेंगू का पता लगाने के लिए कौन-से टेस्ट करवाने चाहिए?
अगर आपको खुद में तेज बुखार और त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत ही डेंगू टेस्ट करवाएं। इसके लिए डॉक्टर एंटीजन ब्लड टेस्ट (NS1) करवाने की सलाह दे सकते हैं। यह टेस्ट लगभग 1,000-1,500 रुपये में होता है। अगर इस टेस्ट का परिणाम सकारात्मक आता है तो डॉक्टर आपकी स्थिति के हिसाब से दवाएं दे सकता है। साथ ही आपको खुद की अतिरिक्त देखभाल करने के लिए कह सकता है।
मानसून के बुखार और डेंगू से बचाव कैसे करें?
मानसून का बुखार के लिए डॉक्टरी सलाह के अनुसार दवाएं लें और इससे उभारने में कुछ घरेलू नुस्खे भी मदद कर सकते हैं। डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आसपास गंदगी और पानी का जमाव न होने दें। इसके अतिरिक्त खुद से मच्छरों को दूर रखने के लिए त्वचा पर मॉस्किटो रिपेलेंट लगाएं। साथ ही लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।