
रसोई स्पॉन्ज के इन अनोखे इस्तेमालों के बारे में नहीं जानते होंगे आप!
क्या है खबर?
आमतौर पर रसोई के स्पॉन्ज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बर्तनों की सफाई के लिए ही किया जाता है।
लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि स्पॉन्ज का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित है क्योंकि बर्तनों की सफाई के अलावा आप इसे अपने घर अन्य कई कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि बर्तनों को साफ करने के अलावा स्पॉन्ज अन्य किन-किन तरीकों से काम में लाया जा सकता है।
#1
फर्नीचर से पड़ने वाले स्क्रैच से फ्लोरिंग को बचाती है स्पॉन्ज
अक्सर जब भी घर के फर्नीचर को इधर-उधर किया जाता है तो उसके स्क्रैच जमीन पर लग जाते हैं। खासतौर से अगर आपकी फ्लोरिंग है या फिर आपने जमीन पर फ्लोरिंग शीट का इस्तेमाल किया है तो उसे काफी नुकसान होता है।
ऐसे में आप अपने फर्नीचर के निचले हिस्से पर स्पॉन्ज को काटकर चिपका दें। इससे फ्लोरिंग को नुकसान होने का खतरा काफी कम हो जाएगा और इससे फर्नीचर को इधर-उधर करना भी काफी आसान हो सकता है।
#2
कांच के बर्तनों को सुरक्षित रखने के काम आता है स्पॉन्ज
कांच के बर्तन देखने में भले ही अच्छे लगते हों, लेकिन वे काफी नाजुक होते हैं जिस वजह से उनके टूटने का खतरा बना रहता है। खासतौर से जब बर्तनों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता है, तब वह क्रैक हो जाते हैं।
ऐसे में आप एक डिब्बे में कांच के बर्तन रखकर उनके बीच में रसोई के स्पॉन्ज को रख दें। इससे उनके टूटने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
#3
फ्रिज से आने वाली गंध को दूर करने में सहायक है स्पॉन्ज
अगर नियमित तौर पर फ्रिज की सफाई न की जाए तो उसमें से गंध आने लगती है, ऐसे में इस समस्या का समाधान रसोई का स्पॉन्ज बन सकता है।
इसके लिए स्पॉन्ज को हल्का गीला करके उसके ऊपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क दें। यह फ्रिज की सारी गंद को आसानी से सोख लेगा। साथ ही अगर आप इस स्पॉन्ज को डस्टबिन के पास रख देंगे तो वहां से भी बदबू नहीं आएगी।
#4
पालतू जानवर के बालों को हटाने के काम आता है स्पॉन्ज
जिन घरों में पालतू जानवर होते हैं वहां पर अक्सर यह समस्या देखी जाती है कि कपड़ों से लेकर फर्नीचर और कालीन आदि पर पालतू के बाल होते ही हैं।
लेकिन हर बार इन्हें साफ करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप रसोई के स्पॉन्ज से भी पालतू के बालों को साफ कर सकते हैं।
इसके अलावा स्पॉन्ज का इस्तेमाल कपड़ों से रूआ हटाने के लिए भी किया जा सकता है।