सिर की खुजली ने परेशान कर दिया है तो जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय
बालों की कई समस्याओं में से एक सिर में खुजली होना भी है। वैसे इस समस्या को ठीक करने के लिए तो विभिन्न प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इनके दुष्प्रभाव आपकी समस्या को और जटिल बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके उपयोग से आप जल्द ही इस समस्या निजात पा सकते हैं। आइए जानें कि ये घरेलू उपाय क्या हैं।
नारियल के तेल से करें हेड मसाज
इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में अपने बालों के अनुसार नारियल तेल लें, फिर इससे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं। रातभर तेल को बालों में लगाकर छोड़ दें और सुबह उठकर बालों को शैम्पू से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक से दो बार दोहराएं। फायदा: सिर में खुजली का एक कारण फंगल संक्रमण भी होता है, जिसके निपटारे के लिए नारियल का तेल बेहद ही लाभकारी है।
खुजली की समस्या से निजात दिलाते हैं टी ट्री ऑयल और जैतून का तेल
इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच टी ट्री ऑयल और जैतून के तेल की चार-पांच बूंदें डाल लें, फिर हल्के हाथों से इस मिश्रण को पूरे बालों और स्कैल्प में लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी का इस्तेमाल कर शैंपू से बालों को धो लें। फायदा: इन सामग्रियों में सैलिसिलिक एसिड की मात्रा पाई जाती है, जो खुजली की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाती है।
सिर की खु़जली का इलाज है बेकिंग सोडा
इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें, फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें, अंत में बालों को शैम्पू से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल जरूर करें। फायदा: बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगल इन्फेक्शन से स्कैल्प की रक्षा कर खुजली की समस्या को दूर करते हैं।
खुजली की समस्या से राहत दिलाता है नींबू का प्रयोग
इस्तेमाल करने का तरीका: एक कटोरी में दो चम्मच नींबू के रस और आधा चम्मच पानी को डालकर अच्छे मिला लें, फिर इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद बालों को पानी की सहायता से धो लें। फायदा: नींबू के रस में एंटी डैंड्रफ गुण पाए जाते हैं, जो बालों से रूसी की समस्या को खत्म करके, रूसी के कारण सिर में होने वाली खुजली को दूर करने में मदद करते हैं।
खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाता है नीम का तेल
इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच नीम का तेल और पानी की चार-पांच बूंदें डालकर अच्छे से मिला लें, फिर इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प में लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद बालों को शैम्पू की सहायता से धो लें।इस उपाय को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल जरूर करें। फायदा: नीम के तेल में कई फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को स्वस्थ रखकर सिर में खुजली का इलाज करते हैं।