त्योहारों के मौके पर इस तरह से सजाएं अपना घर, लगेगा बेहद खूबसूरत
त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है। अभी नौ दिनों तक मनाया जाने वाला नवरात्रि का पावन त्योहार समाप्त होने की कगार पर है, वहीं कई अन्य त्योहारों जैसे दशहरा, दिवाली, भाई दूज और क्रिसमस आदि का जश्न माना बाकि है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपके लिए इन त्योहारों पर अपने घर को सजाना आसान हो जाएगा। चलिए फिर इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
साफ-सफाई से करें शुरूआत
घर को सजाने से पहले घर की अच्छे से साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सबसे पहले घर से सभी अव्यवस्थित और पुराने सामानों को निकालने का विचार बनाएं ताकि घर में थोड़ी बहुत जगह बनें। इसके बाद अगर आपके घर की दीवारों की सफेदी खराब हो गई है तो इन पर दोबार नई सफेदी करवाएं, फिर घर की नियमित साफ-सफाई की तरह सफाई करें। वहीं, घर को ट्रेंडी और क्लासी तरीके में ढालने की कोशिश करें।
रंगोली का लें सहारा
रंगोली की मदद से आप अपने घर को विशेष रूप से त्योहारों के दौरान आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। इसके लिए बस ऑनलाइन रिसर्च करके अच्छे रंगोली के डिजाइन्स खोजें, फिर का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा रंगोली के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करें। फिर, इसे भरने के लिए रंगों का इस्तेमाल करें। अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी हो रही है तो मार्केट से तैयार रंगोली स्टैंसिल खरीदकर उनकी मदद से रंगोली बनाएं।
घर के प्रवेश द्वार और दीवारों को ऐसे सजाएं
घर के प्रवेश द्वार को घर का पहला आकर्षण और दीवारों को दूसरा आकर्षण कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि आने वाले मेहमानों का सबसे पहले ध्यान इन्हीं चीजों पर जाता है। अपने घर के प्रवेश द्वार और दीवारों को सजाने के लिए फूलों की माला और पोम्पोम की लडियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आप चाहें तो दीवारों को सजाने के लिए विभिन्न तरह के वॉल पेपर और रंगीन चित्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर को इस तरह से करें रोशन
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी त्योहार की सजावट दीए और मोमबत्तियों के बिना अधूरी रहती हैं। अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो बाजार से प्लेन मोमबत्तियां खरीदें और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार सजाएं, फिर इनसे अपने घर को अंदर और बाहर दोनों तरफ से सजाएं। अब बात रही दीओं की तो वो बाजार में आसानी से सजावटी वाले मिल सकते हैं, जिनका इस्तेमाल करके बी आप अपने घर को सजा सकते हैं।