इस तरह से धोएं सिल्क की साड़ी, बरकरार रहेगी चमक
अगर सिल्क की साड़ी को सही तरीके से न धोया जाए तो इसकी चमक फीकी पड़ सकती है। इसी वजह से कई महिलाएं सिल्क की साड़ी को घर में धोने की बजाय ड्राई क्लीनिंग का सहारा लेती हैं, लेकिन साड़ी की हर बार ड्राई क्लीनिंग कराना काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो सिल्क की साड़ी को घर पर भी साफ कर सकती हैं और इसके लिए आपको बस इसे धोने का सही तरीका आना चाहिए।
हाथ से धोएं
सिल्क की साड़ी को हमेशा हाथ से धोना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में फैब्रिक कंडीशनर और थोड़ा माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर डालकर इन्हें अच्छे से मिलाएं। अगर आपके पास माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर नहीं है तो आप इसकी जगह बेबी शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब सिल्क की साड़ी को पांच मिनट तक डिटर्जेंट पाउडर वाले इस पानी में भिगोएं और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।
दाग-धब्बे लगने पर सिल्क की साड़ी को ऐसे धोएं
जब भी सिल्क की साड़ी पर दाग जाए तो इसे तुरंत साफ करने की कोशिश करें क्योंकि सूखने के बाद दाग के निशान को हटाना मुश्किल होता है। आप चाहें तो सिल्क की साड़ी पर लगे दागों को सफेद सिरके और नींबू के रस की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सफेद सिरके और नींबू के रस को मिलाकर दाग से प्रभावित जगह पर लगाएं और 8-10 मिनट बाद इसे धो लें।
साड़ी को छाया में ही सुखाएं
अगर आप यह चाहती हैं कि आपकी सिल्क की साड़ी की चमक बरकरार रहे तो आपको इसे सही तीरके से सुखाने का तरीका भी मालूम होना चाहिए। सिल्क की साड़ी को धोने के बाद पहले एक तौलिये में लपेटें। अब तौलिये को हल्के से दबाकर साड़ी से अतिरिक्त पानी बाहर निकाल लें। इसके बाद साड़ी को दूसरे सूखे तौलिये पर रखें और इस तौलिये के साथ ही इसे किसी छाया वाली जगह पर सुखाएं।
ड्राई क्लीनिंग है अच्छा विकल्प
हाथ से सिल्क की साड़ी को धोने से हमारा यह मतलब कतई नही है कि आप साड़ी की ड्राई क्लीनिंग नहीं करा सकते हैं। सिल्क की साड़ियों की सफाई के लिए ड्राई क्लीनिंग एक सुरक्षित तरीका है, बशर्ते साड़ी को पहनने के बाद हर बार ड्राई क्लीन न कराएं। बेहतर होगा अगर आप पहले साड़ी को तीन-चार बार पहन लें और इसके बाद ही इसे ड्राई क्लीन कराएं।