LOADING...
खाने के अलावा साफ-सफाई के काम आ सकती है चीनी, जानिए इस्तेमाल के तरीके

खाने के अलावा साफ-सफाई के काम आ सकती है चीनी, जानिए इस्तेमाल के तरीके

लेखन अंजली
Feb 16, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

आमतौर पर चीनी का इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजनों में मिठास शामिल करने या फिर सौंदर्य उत्पादों और घरेलू नुस्खों के रूप में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह महज यहीं तक सीमित नहीं है क्योंकि आप चाहें तो कपड़ों की सफाई से लेकर घर की साफ-सफाई के लिए भी चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं कि चीनी का इस्तेमाल किन-किन चीजों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।

#1

बर्तनों को चमकाएं

सुनने में भले ही आपको यह अजीब लगे लेकिन चीनी का इस्तेमाल करके आप अपने बर्तनों में चमक ला सकता है। इसके लिए बस चार बड़ी चम्मच चीनी और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा लें और दोनों सामग्रियों को लगभग आधे कप पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और जब भी बर्तन की सफाई करने को इस घोल का इस्तेमाल करें। यकिन मानिए इससे आपके बर्तन चमक जाएंगे।

#2

कपड़ो से निकाले जिद्दी दाग

कई बार कपड़ों पर मिट्टी, गंदगी या चिकनाई वाले ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं जो बहुत रगड़ने के बाद भी नहीं छूटते। ऐसी स्थिति में अपना काम आसान बनाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग वाले हिस्से पर चीनी का गाढ़ा घोल बनाकर लगाएं और उसके बाद कपड़े को एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर उसे सामान्य तरीके धो लें। यकीनन ऐसा करने से जिद्दी दाग अच्छे से साफ हो जाएगा।

#3

फर्श की सफाई

आप चाहें तो चीनी का इस्तेमाल करके अपने घर के फर्श को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप आधी कप चीनी में दो चम्मच सिरका मिलाएं, फिर इस मिश्रण को पोंछे वाले पानी में मिलाकर पोंछा लगाएं। इससे आपका फर्श अच्छे से साफ हो जाएगा। हालांकि, अगर फर्श पर कोई जिद्दी दाग है तो इस मिश्रण को सीधे दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर किसी कपड़े से साफ कर दें।

#4

जंग होगा साफ

अगर आपकी किसी चीज पर जंग के निशान लग गए हैं तो उसे साफ करने के लिए भी आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच चीनी डालें और एक नींबू निचोड़ें। अब इन दोनों सामग्रियों का अच्छे से मिलाकर जंग वाली चीज पर लगाएं। थोड़ी देर इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर उसे पानी से धो लें। बहुत जल्द ही इससे जंग का निशान हल्का होकर हट जाएगा।